देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना संकट के कारण स्कूल-कॉलेज बंद हैं, जिसके कारण ऑनलाइन शिक्षा को भी बढ़ावा मिला है. वहीं तमिलनाडु में ऑनलाइन क्लास फॉलो नहीं कर पाने के कारण एक 11वीं कक्षा के छात्र ने सुसाइड कर लिया.
घटना थेनी जिले की है. जहां 11वीं कक्षा के एक छात्र ने ऑनलाइन कक्षाओं को ठीक से फॉलो नहीं करने के कारण आत्महत्या कर ली. 11वीं कक्षा का छात्र विक्रांपदी लॉकडाउन के दौरान अपने माता-पिता के साथ रह रहा था. त्रिची में पढ़ने वाला छात्र कोरोना महामारी के कारण घर वापस आ गया था.
जानकारी के मुताबिक छात्र ने अपने परिवार से शिकायत की थी कि वह ऑनलाइन कक्षाओं का पालन करने में असमर्थ था और ऑनलाइन माध्यम से पाठ के कई अंशों को समझना मुश्किल था. छात्र अपने पाठ्यक्रम को न समझने के तनाव को संभालने में असमर्थ था. साथ ही वह अपने माता-पिता की इच्छाओं को पूरा करने में सक्षम नहीं होने से डरता था.
फंदे से लटका
इस महामारी के दौरान जब हर कोई एक तनावपूर्ण स्थिति से गुजर रहा होता है, तो छात्र समुदाय भी कक्षा या परीक्षा आयोजित करने के तरीके में भारी बदलाव का सामना कर रहा है. वहीं जब विक्रांपदी के माता-पिता काम के लिए बाहर गए थे तो तनाव के कारण लड़के ने खुद को फंदे से लटका लिया. जब उसके रिश्तेदारों ने लड़के को लटका हुआ देखा तो उसे तुरंत अस्पताल ले गए. हालांकि वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.