त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में पुलिस ने 12 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इन सभी लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा गया है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने रविवार को बताया कि वैध दस्तावेजों के बिना त्रिपुरा में प्रवेश करने वाले 12 बांग्लादेशी नागरिकों को राज्य के अलग-अलग हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है.
बांग्लादेशी नागरिकों की मौजूदगी को लेकर खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने बीएसएफ कर्मियों के साथ समन्वय बनाकर शनिवार रात पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन के तहत लंकामुरा, जॉयनगर और रामनगर में छापेमारी की और तीन महिलाओं सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया.
पश्चिम अगरतला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी (ओसी) कांति बर्धन ने कहा, 'पूछताछ के दौरान, उन्होंने वैध दस्तावेजों के बिना बांग्लादेश से भारत में प्रवेश करने की बात स्वीकार की. उन्हें भारतीय पासपोर्ट अधिनियम का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.'
उन्होंने कहा कि घुसपैठ बढ़ने के कारण पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है. अधिकारी ने कहा, 'हम सीमा पर निगरानी बढ़ा रहे हैं क्योंकि यह मामला संवेदनशील है, पुलिस घुसपैठियों को पकड़ने के लिए ऐसे अभियान जारी रखेगी.'