मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में जल्द ही चीतों की संख्या बढ़ने वाली है. इस बार ये चीते दक्षिण अफ्रीका से लाए जाएंगे. 17 तारीख की रात 8:00 बजे दक्षिण अफ्रीका से विशेष विमान रवाना होगा और 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
दक्षिण अफ्रीका से चीतों को लाने के लिए एयरफोर्स का विशेष विमान सी-17 ग्लोबमास्टर आज सुबह ही साउथ अफ्रीका के लिए उड़ा भर चुका है. 18 फरवरी को सुबह 10:00 बजे चीतों को लेकर यह विमान ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा जिसके बाद MI 17 हेलीकॉप्टर के जरिए चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा. वेटनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल उसी विशेष विमान में चीतों के साथ आएंगी.
रक्षा मंत्रालय और एयर फोर्स ने इस पूरी सेवा के लिए पर्यावरण मंत्रालय से किसी भी तरह की फीस नहीं ली है और निशुल्क सेवा प्रदान की जा रही है.
विमान के देश में लैंड करने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो नेशनल पार्क में चीतों का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे. इस बार साउथ अफ्रीका से 7 मेल और पांच फीमेल चीते लाए जाएंगे.
अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत 1 महीने तक इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में क्वारंटाइन में रहना होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका में हुए MoU के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से हर साल 10 से 12 चीते अगले 10 सालों तक देश में लाए जाएंगे ताकि इनकी पर्याप्त संख्या यहां रह सके.
नामीबिया से लाए गए थे 8 चीते
बता दें कि इससे पहले बीते साल नामीबिया से 8 चीते कूनो नेशनल पार्क में लाए गए थे जिसमें तीन नर और पांच मादा थे. सभी चीतों को चरणबद्ध तरीके से छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है जहां सभी चीते खुद से शिकार कर रहे हैं.
विदेश से लाए गए इन 8 चीतों में से नर चीते और जुड़वां भाई एल्टन-फ्रेडी की तस्वीर बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. दोनों एक ही कंपार्टमेंट में रहते हैं. नामीबिया से आने के बाद सबसे पहले इन्हीं दो भाइयों को बड़े बाड़े में छोड़ा गया था. इसके बाद से दोनों अपने बाड़े में मस्त हैं.