आज के दौर में मोबाइल हर शख्स की जरूरत बन चुका है लेकिन इसी मोबाइल ने पश्चिम बंगाल के नादिया में 12वीं क्लास के एक छात्र की जान ले ली. मोबाइल फोन चार्ज करने के दौरान करंट लगने से छात्र की मौके पर मौत हो गई.
घटना नादिया के महेशपुर इलाके की है. छात्र की उम्र 18 साल थी और बीती रात जब छात्र घर पर मोबाइल चार्ज करने लगा उसी दौरान बिजली के बोर्ड में करंट आने से बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे उसी हालत में देखा तो फौरन पास के अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुदर्शन घोष के रूप में हुई है जो भीमपुर के महेशपुर शिमुलिया हाई स्कूल में बारहवीं कक्षा में पढ़ता था. बीती रात मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई.
परिजनों के मुताबिक मोबाइल चार्ज करने के दौरान बोर्ड से बाहर निकले हुए तार से उसका सीना सट गया जिस वजह से कंरट लग गया और बेहोश होकर गिर पड़ा. छात्र की मौत के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: