scorecardresearch
 

22 जुलाई तक आए जीका वायरस संक्रमण के 13 मामले, अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा में दी जानकारी

अनुप्रिया पटेल ने एक लिखित जवाब में कहा, केंद्र ने जीका वायरस रोग के प्रबंधन के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. यह योजना विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन देती है जिन्हें बीमारी के फैलने की स्थिति में उठाए जाने की आवश्यकता है और इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है.

Advertisement
X
सांसद अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)
सांसद अनुप्रिया पटेल (फाइल फोटो)

स्वास्थ्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को राज्यसभा को बताया कि इस साल 22 जुलाई तक जीका वायरस के 13 मामले सामने आए हैं. उनके अनुसार कर्नाटक से 3 और महाराष्ट्र से 10 मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि साल 2023 में जीका वायरस के 23 मामले,  2022 में 2 मामले और 2021 में देश में 234 मामले आए थे. आईडीएसपी पोर्टल पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, साल 2018 में देश में जीका वायरस के 261 मामले सामने आए थे.

Advertisement

अनुप्रिया पटेल ने एक लिखित जवाब में कहा, केंद्र ने जीका वायरस रोग के प्रबंधन के लिए एक कार्य योजना तैयार की है. यह योजना विभिन्न सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यों पर विस्तृत मार्गदर्शन देती है जिन्हें बीमारी के फैलने की स्थिति में उठाए जाने की आवश्यकता है और इसे व्यापक रूप से प्रसारित किया गया है. पटेल ने कहा कि एकीकृत वेक्टर प्रबंधन और प्रभावी सामुदायिक भागीदारी के लिए तकनीकी दिशानिर्देश कार्यान्वयन के लिए राज्यों को प्रसारित किए गए हैं. 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत, घरेलू प्रजनन जांचकर्ताओं, आशा, कीटनाशक, फॉगिंग मशीनों को तैनात करने, प्रशिक्षण आयोजित करने और जागरूकता गतिविधियों को चलाने जैसी निवारक गतिविधियों के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को बजटीय सहायता प्रदान की जाती है. पटेल ने बताया कि नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में आईडीएसपी को जीका वायरस सहित 33 से अधिक फैलने वाले 2 संचारी रोगों की निगरानी करने और प्रतिक्रिया देने का काम सौंपा गया है.

Advertisement

प्रत्येक राज्य में इन बीमारियों की जांच और निगरानी के लिए आईडीएसपी के तहत जिला सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं (डीपीएचएल), राज्य रेफरल प्रयोगशालाएं (एसआरएल) जैसी प्रयोगशालाएं हैं. पटेल ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य राज्य का विषय है और स्वास्थ्य देखभाल वितरण की जिम्मेदारी मुख्य रूप से राज्य सरकारों की है. पटेल ने कहा, "जीका रोगियों के लिए अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करना इसकी विशिष्ट जरूरतों और परिस्थितियों के आधार पर किया जाता है."

Live TV

Advertisement
Advertisement