देश और भारत निर्वाचन आयोग आज 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहा है. राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2011 से शुरू हुआ था. राष्ट्रपति ने इसके कार्यक्रम का उद्घाटन किया. 25 जनवरी 1950 को आयोग स्थापना हुई थी. ऐसे में ये आयोग का स्थापना दिवस भी होता है.
इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत में 95 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं. इनमें 45 करोड़ से ज्यादा महिला मतदाता हैं. पहले चुनाव में 45 फीसदी से बढ़कर वोट प्रतिशत अब 80 फीसदी तक पहुंच गया है. उन्होंने आगे कहा कि 30 फीसदी वोटर औसतन वोट नहीं कर पाते. उनको वोटिंग की सुविधा देने के लिए सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
सीईसी राजीव कुमार ने यहां कहा कि राष्ट्रपति जी की गरिमामय उपस्थिति में पहली बार सात पूर्व सीईसी और ईसी सभागार में हैं. 12 देशों के सीईसी और ईसी हैं. गणतंत्र होने से एक दिन पहले अस्तित्व में आया निर्वाचन आयोग पहला संस्थान है. उन्होंने कहा कि वोट देने वाले मतदाताओं के साथ वोटिंग के काम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को धन्यवाद और सराहना जो एक- एक वोट डलवाने के लिए बेहद मुश्किलें झेलते हैं.
उन्होंने कहा कि आयोग की धरोहर देश की जनता का विश्वास है जो 73 वर्षों की अथक निष्पक्ष सेवा का हासिल है. वोट प्रतिशत और वोटर सूची बढ़ ही रही है. 80 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले मतदाता ढाई करोड़ हैं. मतदान केंद्रों को सुविधाजनक बनाने के लिए अब आयोग स्कूलों में रैंप आदि बनाने के लिए अस्थाई नहीं स्थाई निर्माण करवा रहा है. मतदान के बाद उन स्कूलों को ये आयोग की ओर से तोहफा भी होगा.
इधर, वोटर्स को समर्पित आयोग का गीत 12 भाषाओं में संगीतबद्ध किया गया है. प्रसिद्ध सिने निर्माता सुभाष घई की टीम सुभाष घई फाउंडेशन ने इसे तैयार किया है. 'मैं भारत हूं हम भारत के मतदाता हैं' गीत को सोनू निगम, उस्ताद राशिद खान साहब सहित कई गायकों ने गाया है.