scorecardresearch
 
Advertisement

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जेपी नड्डा ने की घोषणा

aajtak.in | नई दिल्ली | 16 जुलाई 2022, 11:58 PM IST

आज 16 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

आज ही घोषित हो सकता है NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम (फाइल फोटो) आज ही घोषित हो सकता है NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम (फाइल फोटो)

आज 16 जुलाई और शनिवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 

9:43 PM (2 वर्ष पहले)

यशवंत सिन्हा ने रांची में सांसदों-विधायकों से मांगा समर्थन

Posted by :- manish yadav

विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा ने शनिवार को रांची में विधायकों और सांसदों से समर्थन मांगा. NDA को समर्थन देने की घोषणा के बावजूद यशवंत सिन्हा ने JMM के कार्यकारी अध्यक्ष सह CM हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

राष्ट्रपति चुनाव: 'नेताजी को अपमानित करने वाले को समर्थन', शिवपाल ने अखिलेश यादव को घेरा

 

9:20 PM (2 वर्ष पहले)

मनोज कुमार ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष का पद संभाला

Posted by :- manish yadav

खादी ग्रामोद्योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष मनोज कुमार ने शनिवार को कामकाज संभाल लिया है. आयोग में विशेषज्ञ सदस्य (मार्केटिंग) के रूप में काम कर चुके मनोज के पास मार्केटिंग और ग्रामीण विकास का अच्छा खासा अनुभव है.
 

9:15 PM (2 वर्ष पहले)

जगदीप धनखड़ NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार घोषित

Posted by :- manish yadav

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार शाम एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी. उन्होंने बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ उम्मीदवार होंगे. वहीं इस बैठक से पहले जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दोपहर में मुलाकात की थी.

Jagdeep Dhankhar: जगदीप धनखड़ होंगे NDA के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, पीएम मोदी ने तारीफ में कही ये बातें

बंगाल के राज्यपाल ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
बंगाल के राज्यपाल ने पीएम मोदी से की थी मुलाकात
6:59 PM (2 वर्ष पहले)

PM बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पहुंचे, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर चर्चा

Posted by :- manish yadav

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी भी पहुंच गए हैं. बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर चर्चा चल रही है. उम्मीद है कि बैठक के बाद ही नाम की घोषणा कर दी जाएगी. मालूम हो कि उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे. 

देश में तनाव और हिंसा का माहौल, शांति की अपील करें PM मोदी, CJI की मौजूदगी में बोले अशोक गहलोत

 

Advertisement
6:12 PM (2 वर्ष पहले)

हिसार: आतंकी संगठन SFJ ने खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की रेल लाइन उखाड़ी, दी धमकी

Posted by :- manish yadav

हरियाणा में हिसार के बरवाला खेदड़ थर्मल पावर प्लांट की रेलवे लाइन को आतंकी संगठन एसएफजे ने उखाड़ दिया. इस लाइन का इस्तेमाल प्लांट में कोयला भेजने के लिए किया जाता है. पटरी को उखाड़ने के बाद सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने एक वीडियो भी जारी किया. आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू इस वीडियो में कह रहा है कि उसके संगठन से जुड़े लोगों ने यह पटरी उखाड़ी है. 15 अगस्त तक पूरे देश को अंधेरे में धकेल दिया जाएगा. देश के सभी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की आपूर्ति बाधित कर दी जाएगी. फिलहाल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली दंगे के आरोपी शरजील इमाम का दावा, जेल के अंदर हमला हुआ, आतंकवादी बताया गया

SFJ ने 15 अगस्त को पूरे देश में अंधेरा करने की दी धमकी
SFJ ने 15 अगस्त को पूरे देश में अंधेरा करने की दी धमकी

 

5:58 PM (2 वर्ष पहले)

सरकार की मंशा के खिलाफ अगर कोई विरोध करे तो वह एंटी नेशनल हो जाता है: कपिल सिब्बल

Posted by :- manish yadav

कपिल सिब्बल ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने के फैसले की निंदा की है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अब क्या किया जाए! आप कहीं भी प्रोटेस्ट करना चाहो तो इनकी अनुमति चाहिए और धीरे-धीरे यह भी हो सकता है कि पूरे देश में प्रोटेस्ट बंद हो जाए क्योंकि ये चाहते हैं कि इनकी जो मंशा है उसे माना जाए और अगर कोई प्रोटेस्ट करता है तो वह एंटी नेशनल हो जाता है. आपको मालूम होगा कि काफी सारे लोग संसद के बाहर प्रोटेस्ट कर रहे थे, उन पर UAPA लगा दिया गया है, राजद्रोह जैसा कानून लगा दिया गया. उनकी मंशा है कि कोई विरोध हो ही नहीं, जो कि एक स्वाभाविक अधिकार है. शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट एक संवैधानिक अधिकार है.

5:35 PM (2 वर्ष पहले)

पंजाब: बठिंडा में बदमाशों ने तोड़ दी महात्मा गांधी की प्रतिमा, जांच शुरू

Posted by :- manish yadav

पंजाब स्थित बठिंडा के रामा मंडी में कल देर रात एक पब्लिक पार्क में लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा को अज्ञात बदमाशों ने तोड़ दिया. इलाके के थाना प्रभारी हरजोत सिंह ने बताया कि इस मामले में धारा 379 और धारा 427 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.

पटना टेरर मॉड्यूल: कौन है ताहिर, जिसका पाकिस्तान के गजवा-ए-हिंद से है कनेक्शन
 

5:28 PM (2 वर्ष पहले)

सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की सूचना, संदिग्ध वस्तु भी मिली, एक हिरासत में

Posted by :- manish yadav

सैन फ्रांसिस्को एयरपोर्ट पर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि सुरक्षाकर्मियों से सूचना मिलते ही पूरे एयरपोर्ट को खाली करा लिया है. वहीं उन्होंने इस मामले में एक संदिग्ध को भी हिरासत में ले कर पूछताछ शुरू कर दी है. अधिकारियों को एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध वस्तु भी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है.

 

5:17 PM (2 वर्ष पहले)

मॉनसून सत्र पर चल रही सर्वदलीय बैठक से कई विपक्षी दल नदारद

Posted by :- manish yadav

मॉनसून सत्र पर लोक सभा स्पीकर ओम बिरला तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक चल रही है. हालांकि इस बैठक में कांग्रेस और डीएमके के अलावा विपक्ष की ज्यादा पार्टियां नदारद हैं. विपक्ष से सिर्फ कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी, डीएमके से  टीआर बालू बैठक में शामिल हैं. वहीं टीएमसी, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, BJD, सीपीएम, JMM, TRS, TDP, नेशनल कॉन्फ्रेंस,  अकाली दल और दूसरी पार्टियां बैठक में मौजूद नहीं हैं.

संसदः मानसून सत्र से पहले ओम बिरला ने बुलाई सभी राजनीतिक दलों की मीटिंग, एजेंडे पर हो सकती है चर्चा

 

Advertisement
5:04 PM (2 वर्ष पहले)

उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शाम 6 बजे बीजेपी की बैठक

Posted by :- manish yadav

गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की बीजेपी मुख्यालय में मुलाकात चल रही है. वहीं उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आज शाम 6 बजे बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होनी है. उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 6 अगस्त 2022 को वोट डाले जाएंगे और उसी दिन परिणाम भी आ जाएंगे. मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 11 अगस्त को खत्म हो रहा है.

गाजियाबाद: कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानें बंद करने का आदेश, होटल खोलने की इजाजत भी नहीं

 

3:39 PM (2 वर्ष पहले)

70 साल में जितनी खेतिहर भूमि बनी उतनी हमने 8 साल में ही बढ़ा दी: अमित शाह

Posted by :- manish yadav

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को ट्वीट पर कहा कि आजादी के बाद 70 सालों में 64 लाख हेक्टेयर भूमि कृषि योग्य बनी लेकिन प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 8 साल में 64 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में वृद्धि हुई. कृषि का निर्यात पहली बार 50 बिलियन डॉलर को पार कर गया है. उन्होंने आगे कहा कि सहकारी क्षेत्र का कोई भी यूनिफाइड डेटाबेस नहीं है. जब तक डेटाबेस नहीं होगा आप इस क्षेत्र के विस्तार के बारे में नहीं सोच सकते हैं. विस्तार तभी हो सकता है जब आप जानते हों कि विस्तार कहां करना है. सहकारिता मंत्रालय ने सहकारी क्षेत्र का डेटाबेस बनाने का काम शुरू कर दिया है.

3:31 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र में 20 जुलाई को हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

Posted by :- manish yadav

18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के बाद शिंदे-फडणवीस सरकार का 20 जुलाई को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में भाजपा और शिंदे गुट के 10 से 12 मंत्रियों को शामिल करने की योजना है फिर मॉनसून सत्र के बाद मंत्री शपथ लेंगे. 25 जुलाई को मॉनसून सत्र शुरू हो सकता है.

महाराष्ट्रः सीएम एकनाथ शिंदे ने की पिछली MVA सरकार के फैसलों की समीक्षा, डिप्टी CM बोले- जल्दबाजी में बदले शहरों के नाम

 

3:10 PM (2 वर्ष पहले)

सांसद सिमरनजीत के विवादित बयान पर कांग्रेस नेता ढिल्लों ने दी प्रतिक्रिया

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने हाल ही में भगत सिंह को लेकर विवादित बयान दिया था. अब इस मामले में कांग्रेस के युवा नेता बीरेंद्र ढिल्लों का बयान आया है. उन्होंने कहा कि इस शब्द का प्रयोग और दुरुपयोग अक्सर किया गया है. शहीद-ए-आजम भगत सिंह को आतंकवादी कहना हमारे इतिहास के लिए कोई नई बात नहीं है, जैसा कि दुनिया भर की पाठ्य-पुस्तकों और साहित्य से स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि सिमरनजीत सिंह मान के लिए भी ये नया नहीं है. वह विभिन्न मुद्दों पर ऐसी बात करते रहे हैं. 

2:49 PM (2 वर्ष पहले)

21 को ED के सामने पेश होंगी सोनिया गांधी, कांग्रेस की प्रदर्शन की तैयारी

Posted by :- Hemant Pathak

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 21 जुलाई को ईडी के सामने पेश होंगी. इस दौरान पार्टी की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा. पार्टी की योजना संसद के अंदर और बाहर इस मुद्दे को उठाने की है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी संसद में मानसून सत्र के दौरान विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाया जाएगा. इसके लिए सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया. पार्टी के सभी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. 

Advertisement
2:43 PM (2 वर्ष पहले)

दिल्लीः अलीपुर में दीवार गिरने के बाद MCD की कार्रवाई, दो अधिकारी सस्पेंड

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली के अलीपुर में स्थित एक गोदाम की शुक्रवार को दीवार गिर गई थी. हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं 9 घायलों का अस्पताल इलाज चल रहा है. बाकोली गांव में दीवार गिरने की घटना को गंभीरता से लेते हुए MCD के कमिश्नर के आदेश पर संबंधित कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है. 

2:31 PM (2 वर्ष पहले)

कोविड की 200 करोड़ वैक्सीन लगाने की ओर बढ़ रहा भारत, केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने दी जानकारी

Posted by :- Hemant Pathak

देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि भारत इतिहास रचने का साक्षी है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत COVID-19 की 200 करोड़ वैक्सीन का आंकड़ा छूने वाला है. वहीं सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि देश में अब 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी. अभी तक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को प्राइवेट सेंटर पर ही बूस्टर डोज लगाई जा रही थी. लेकिन अब सरकारी सेंटर्स पर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे. हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन तक ही लगाई जाएगी. 

2:26 PM (2 वर्ष पहले)

सीएम अशोक गहलोत बोले- पैसे के बल पर सरकारें गिराई जा रहीं

Posted by :- Hemant Pathak

जयपुर में शनिवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ये चिंता की बात है कि नूपूर शर्मा के सुनवाई के दौरान अपने विचार व्यक्त करने पर 2 जजों के खिलाफ अभियान चलाया गया. पैसे के बल पर रोज़ाना सरकारें गिराई जा रही हैं. यह बेहद गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि मेरी सरकार कैसे बच गई इस पर मुझे आश्चर्य होता है. दरअसल जयपुर में हुए राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के राष्ट्रीय सम्मेलन में सीएम गहलोत ने ये बात कही. (इनपुट-शरत)

1:00 PM (2 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस गुजरात दंगों पर बोले- PM को बदनाम करने की थी साजिश

Posted by :- Hemant Pathak

तीस्ता सीतलवाड़ की ज़मानत याचिका में एसआईटी की एफिडेविट में बड़ा खुलासा हुआ है. आरोप है कि अहमद पटेल के कहने पर तीस्ता को गोधरा कांड के बाद 30 लाख रुपये मिले थे. वहीं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि किसी भी मामले की जांच एक ही एजेंसी कर सकती है.  SC का फैसला बताता है कि नरेंद्र मोदी को बदनाम करने की साजिश थी. यहां तक कि महाराष्ट्र पुलिस भी आगे की जांच में अपने इनपुट दे रही है.

वहीं डिप्टी सीएम ने कहा कि शहरों के नामकरण पर निर्णय जल्दबाजी में लिया गया और उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया. हम जल्द ही विधानसभा में प्रस्ताव पारित करेंगे और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्र को भेजेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लिए गए निर्णय ढहने वाले नहीं, बल्कि बढ़ती सरकार के हैं. मुझे यकीन है कि हर राज्य इन फैसलों की सराहना करेगा.
 

11:58 AM (2 वर्ष पहले)

बीजेपी ने किया महुआ मोइत्रा के खिलाफ प्रदर्शन, पुलिस पर एक्शन न लेने का आरोप

Posted by :- Hemant Pathak

TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली को लेकर चल रहे विवाद पर बयानबाजी की थी. इसके विरोध में बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बोबाजार थाने में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने इस मामले में निष्क्रियता दिखाई है. बीजेपी ने 6 जुलाई को TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बोबाजार थाने में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब बीजेपी आरोप है कि शिकायत के बाद FIR दर्ज नहीं की गई. महुआ मोइत्रा के खिलाफ भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. इस दौरान भाजपा ने महुआ मोइत्रा का पुतला फूंका. हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया. वहीं बीजेपी की 5 सदस्यीय टीम थाने के अंदर गई है.

Advertisement
11:20 AM (2 वर्ष पहले)

पंजाब के ETT शिक्षकों ने दिल्ली में केजरीवाल के घर पर किया प्रदर्शन

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब के ETT शिक्षकों ने शनिवार को दिल्ली में सीएम हाउस के पास हंगामा किया. पंजाब के लगभग 100 ईटीटी शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने आरोप लगाया कि जब भी हम सीएम से मुलाकात करने की मांग करते हैं, तो उनसे मुलाकात नहीं हो पाती. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर किया. (इनपुट-राम किंकर)

 

 

 

9:44 AM (2 वर्ष पहले)

गुजरात में बारिश के बीच ओडिशा से NDRF की 5 टीमें पहुंचीं

Posted by :- Hemant Pathak

ओडिशा के भुवनेश्वर से गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर NDRF की 5 टीमें पहुंच गई हैं. इसमें से 2 टीमों को नवसारी, 1 टीम को वलसाड और 2 टीमें सूरत में एहतियाती रूप से तैनात की गई हैं. 

 

 


 

 

ये भी पढ़ें Bundelkhand Expressway: दिल्ली से चित्रकूट 630 KM की दूरी सिर्फ 6 घंटे में, UP को आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की सौगात देंगे पीएम मोदी

9:37 AM (2 वर्ष पहले)

मुंबई में 363 करोड़ की हेरोइन जब्त, 7 महीने से लापता खड़ा था ट्रक

Posted by :- Hemant Pathak

मुंबई में ड्रग की बड़ी खेप बरामद की गई है. नवी मुंबई में पुलिस ने 363 करोड़ की ड्रग्स-हेरोइन जब्त की है. यह जब्ती एक कंटेनर से की गई है. यह कंटेनर पिछले दिसंबर से JNPT बंदरगाह के पास पड़ा था. पंजाब पुलिस की मदद से नवी मुंबई पुलिस ने ड्रग्स के  साथ कंटेनर को जब्त कर लिया है. कंटेनर पर मार्बल होने का लेबल लगा हुआ था. किसी ने भी कंटेनर पर दावा नहीं किया था, इसलिए पुलिस ने कार्रवाई की और पाया कि अंदर ड्रग्स रखा हुआ था. पुलिस कमिश्नर बिपिन कुमार ने कहा कि कंटेनर अजिवली गांव के एक निजी यार्ड में खड़ा था. (इनपुट- पंकज उपाध्याय)
 

 

7:57 AM (2 वर्ष पहले)

'पत्रकार खशोगी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार', जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस से बोले बाइडेन

Posted by :- Hemant Pathak

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन जो सऊदी की यात्रा पर हैं. उन्होंने सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ अपनी बैठक के दौरान जमाल खशोगी की हत्या का मामला उठाया. जो बाइडेन ने कहा कि पत्रकार खशोगी की हत्या के लिए आप आप जिम्मेदार हैं. बाइडेन ने कहा कि मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा. जेद्दा में सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ बैठक के बाद बाइडेन ने एक भाषण में कहा कि मैंने खशोगी की हत्या के मामले को बैठक में उठाया. इससे ये बात साफ होती है कि जब खशोगी ही हत्या हुई तब मेरे विचार क्या रहे होंगे, और अब मैं क्या सोचता हूं, मैंने इस बारे में साफ तौर पर अपनी बात कही है. 
 

Advertisement
Advertisement