scorecardresearch
 

देश में ओमिक्रॉन के 161 केस, ठीक होकर डिस्चार्ज हुए 42, एक भी मरीज गंभीर नहीं

कोरोना के तांडव के बाद अब इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश और दुनिया को डराने लगा है. भारत में भी इसके एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं. भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं कही जा सकती है.

Advertisement
X
Omicron
Omicron
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओमिक्रॉन का एक भी मरीज गंभीर नहीं
  • देश में ओमिक्रॉन के 161 मामले

कोरोना के तांडव के बाद अब इसका नया वैरिएंट ओमिक्रॉन देश और दुनिया को डराने लगा है. भारत में भी इसके एक के बाद एक मामले सामने आते जा रहे हैं. भारत के 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के 161 मामले सामने आए हैं. हालांकि इनमें से एक भी मरीज की स्थिति गंभीर नहीं बताई जा सकती है.

Advertisement

वहीं कुल 42 लोग अब तक पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो चुके हैं. राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र- 54, दिल्ली-32, तेलंगाना- 20, राजस्थान-17, गुजरात- 13, केरल-11, कर्नाटक-8, उत्तर प्रदेश में 2 और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ में एक एक मामला सामने आया है. 

वहीं ठीक होने वाले मरीजों में अधिकतर महाराष्ट्र, दिल्ली और कर्नाटक से हैं. इधर दिल्ली में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के मामले भी अचानक बढ़ना खतरे की घंटी है. दिल्ली में रविवार को कुल 107 मामले सामने आए. इसके अलावा 10 दिनों बाद मौत का एक मामला भी देखने को मिला है. एक्सपर्ट्स की राय है कि कोरोना का ये वैरिएंट डेल्टा की तुलना में कई गुना तेजी से फैलता है. हालांकि ये कम गंभीर होगा और इसमें लक्षण भी हल्के देखने को मिलते हैं.

Advertisement

सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए इस वैरिएंट ने ब्रिटेन में सबसे तेजी से फैलना शुरू कर दिया है. रविवार को ब्रिटेन में कोरोना के कुल 82886 मामले सामने आए जिसमें से 12,133 ओमिक्रॉन के थे. अब तक देश में कुल 37,101 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं. यहां के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि यहां वास्तविक आंकड़ा बहुत अधिक हो सकता है.

 

Advertisement
Advertisement