scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु: कल्लाकुरीची में छात्रा की मौत के बाद भड़की हिंसा, 31 जुलाई तक धारा-144 लागू 

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 जुलाई 2022, 3:40 PM IST

आज 17 जुलाई और रविवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

तमिलनाडु में प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी (फोटो-ANI) तमिलनाडु में प्रदर्शनकारियों ने बसों में आग लगा दी (फोटो-ANI)

आज 17 जुलाई और रविवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन. 

3:40 PM (2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु: कल्लाकुरीची में छात्रा की मौत पर हिंसा के बाद 31 जुलाई तक धारा-144 लागू 

Posted by :- manish yadav

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की बसों में आग लगा दी. जमकर तोड़फोड़ की. इस घटना के बाद जिलाधिकारी ने कल्लाकुरिची तालुक और चिन्नासेलम में 31 जुलाई तक के लिए धारा 144 लागू कर दी है. 

3:30 PM (2 वर्ष पहले)

शरद पवार के आवास पर सर्वदलीय बैठक के लिए पहुंचे विपक्षी दल

Posted by :- manish yadav

एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर पर सर्वदलीय बैठक के लिए विपक्षी दल के नेता पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में कल से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र के लिए एजेंडा तय करने पर बात होगी. इस बैठक के बाद विपक्षी दल उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर भी एक बैठक करेंगे.

उपराष्ट्रपति चुनाव: जगदीप धनखड़ की उम्मीदवारी के क्या हैं मायने? ममता की जीत या कुछ और?

3:18 PM (2 वर्ष पहले)

तमिलनाडु में 12वीं की छात्रा की मौत के बाद बवाल, प्रदर्शनकारियों ने बसें फूंकीं

Posted by :- Hemant Pathak

तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत के बाद हिंसा भड़क गई. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल की बसों में आग लगा दी. जमकर तोड़फोड़ की. इस दौरान प्रदर्शन करने वाले लोग आरोपियों को सजा की मांग कर रहे थे. हिंसा भड़कने के बाद सीएम एमके स्टालिन ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों कि किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा चिंतित करती है.मैंने डीजीपी, गृह सचिव को कल्लाकुरिची में हालात का जायजा लेने के लिए भेजा है.

1:42 PM (2 वर्ष पहले)

एयर इंडिया के विमान में आई तकनीकी खामी, फ्लाइट मस्कट डायवर्ट की 

Posted by :- Hemant Pathak

विमानों में तकनीकी खराबी आने का सिलसिला जारी है. रविवार को इंडिगो की फ्लाइट में टेक्निकल फॉल्ट के बाद अब एयर इंडिया की VT-AXX ऑपरेटिंग फ्लाइट IX-355 में तकनीकी खराबी का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विमान के कुछ जलने की दुर्गंध महसूस की गई थी. इसके बाद कालीकट-दुबई जा रहे विमान को मस्कट की ओर डायवर्ट किया गया. 
 

Advertisement
11:29 AM (2 वर्ष पहले)

मानसून सत्र से पहले केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Posted by :- Hemant Pathak

संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी कल से शुरू हो रहा है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बैठक में शामिल होने के लिए AIADMK सांसद डॉ. एम थंबी दुरई, YSRCP के सांसद विजयसाई रेड्डी, TMC सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय और अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल संसद के एनेक्सी भवन पहुंचे. इसके साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और अन्य सांसद भी मीटिंग में शामिल हुए. वहीं कांग्रेस के सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और जयराम रमेश, राष्ट्रीय लोक दल के सांसद जयंत चौधरी, द्रमुक सांसद तिरुचि शिवा सरकार भी संसद एनेक्सी पहुंचे.

11:10 AM (2 वर्ष पहले)

पठानकोट के ढिंडा में दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सुरक्षाबलों ने की 46 राउंड फायरिंग

Posted by :- Hemant Pathak

पंजाब इंटरनेशनल बॉर्डर के पठानकोट के ढिंडा इलाके में रविवार को पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी ड्रोन पर 46 राउंड फायरिंग भी की. बाद में ड्रोन पाकिस्तान की तरफ वापस चला गया. हालांकि सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
 

10:47 AM (2 वर्ष पहले)

विदर्भ में भी उद्धव ठाकरे को झटका, 258 कार्यकर्ता शिंदे गुट में शामिल

Posted by :- Hemant Pathak

महाराष्ट्र में उद्धव खेमा लगातार कमजोर होता जा रहा है. एकनाथ शिंदे ने बगावत कर उद्धव से सत्ता छीन ली. इतना ही नहीं, उन्होंने शिवसेना पर भी अपना हक जताया है. इसके बाद आज (रविवार) अमरावती में उद्धव ठाकरे गुट को छोड़कर तालुका अध्यक्ष समिति के 258 कार्यकर्ता शिंदे गुट में शामिल हो गए. अमरावती में उद्धव गुट को छोड़ शिंदे ग्रुप में शामिल होने के लिए एक गुप्त रूप से मीटिंग हुई थी. उपमहापौर रमाकांत माडवी के नेतृत्व में दरियापुर के तालुका अध्यक्ष गोपाल पाटील और उनके गुट के कार्यकर्ता शिंदे गुट में चले गए. विदर्भ में कार्यकर्ताओं के शिंदे गुट में जाने से उद्धव ठाकरे की विदर्भ सेना को बड़ा झटका लगा है. 

9:50 AM (2 वर्ष पहले)

देशभर में कोरोना के 20528 नए केस मिले, 49 मरीजों की मौत

Posted by :- Hemant Pathak

देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. रविवार को कोरोना के 20528 नए केस दर्ज किए गए हैं. जो कि पिछले दिन की तुलना में 2.4 फीसदी ज्यादा है. जबकि कोविड संक्रमण से 49 मरीजों की मौत हो गई. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,689 एक्टिव केस मिले हैं. 

9:38 AM (2 वर्ष पहले)

जम्मू-कश्मीर के सांबा में मिला संदिग्ध ड्रोन

Posted by :- Hemant Pathak

जम्मू-कश्मीर के सांबा के मंगू चक गांव में रविवार को एक संदिग्ध ड्रोन मिलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने ड्रोन का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया है. इसके साथ ही सुरक्षाबल अलर्ट मोड पर हैं.
 

Advertisement
7:25 AM (2 वर्ष पहले)

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण भूस्खलन, बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे बंद

Posted by :- Hemant Pathak

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया है. इसके चलते बद्रीनाथ-ऋषिकेश बंद हो गया है. खनकड़ा के पास चट्टानें दरककर हाईवे पर आ गई. इसके साथ ही तेज बारिश का भी दौर जारी है. हाईवे ब्लॉक होने की वजह से यात्री फंसे हुए हैं. 
 

Advertisement
Advertisement