1971 के युद्ध को 50 साल पूरे होने के मौके पर पुणे के आसमान में तिरंगा लहराया गया. अनोखे तरीके से तिरंगा लहराने वाली महिला दुनिया की एकमात्र महिला है, जिसने दुनिया के 7 जगहों पर अब तक 645 छलांगें लगाई हैं. शीतल महाजन ने धरती के दोनों सिरों पर पैराजंपिंग की हुई है.
1971 में भारत ने पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध को जीता. बांग्लादेश को अलग देश का दर्जा दिलवाया. इस घटना को 16 दिसंबर को 50 वर्ष होने मौके पर पूरे देश मे "विजय दिवस" बड़े उत्साह और जोश से मनाया जा रहा है.
पुणे के हड्सपर में ग्लाइडिंग सेंटर में भारत माता को नमन करने के लिए पैरा मोटर पर तिरंगा पकड़कर और उसमें अपने देश की वीरांगना शीतल महाजन पद्मश्री और उस पैरा मोटर के वैमानिक रिटायर्ड विंग कमांडर तरुण चौधरी शौर्य चक्र विराजमान हुए. उन्होंने अपने देश में तिरंगा लहराकर 1971 युद्ध का सुवर्ण वर्ष मनाया.
सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बांग्लादेश में भी आज विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन ठीक 50 साल पहले भारत ने 1971 युद्ध में पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. ये युद्ध केवल 13 दिन चला. भारतीय सेना ने सिर्फ 13 दिन की लड़ाई में ढाका तक पहुंच गए और पश्चिमी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश बना दिया.