दिल्ली के शाहदरा इलाके के भोलानाथ नगर में शुक्रवार सुबह एक घर में आग लगने से एक 16 वर्षीय लड़के और उसकी मां की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार अन्य सदस्य घायल हो गए. दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी के अनुसार, आग लगने की सूचना सुबह 5:25 बजे मिली, जिसके बाद तुरंत दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. आग चार मंजिला आवासीय इमारत की तीसरी और चौथी मंजिल पर लगी थी. करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि "42 वर्षीय शिल्पी गुप्ता और उनके बेटे प्रणव गुप्ता के जले हुए शव घर से बरामद किए गए." इस हादसे में घायल हुए अन्य चार लोगों में कैलाश गुप्ता (72), उनकी पत्नी भगवती गुप्ता (70), उनका बेटा मनीष गुप्ता (45), और मनीष का बेटा पार्थ (19) शामिल हैं. इन सभी का इलाज जीटीबी अस्पताल में चल रहा है. दमकल विभाग ने बताया कि आग बुझाने के दौरान दो नाबालिग बच्चों को बचाया गया था, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
शिल्पी और प्रणव, मनीष की पत्नी और बेटा थे. मनीष की हालत गंभीर बताई जा रही है. शाहदरा के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) प्रशांत गौतम ने कहा कि प्रारंभिक जांच में मां और बेटे की मौत का कारण दम घुटने से होने की आशंका है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. बचाए गए दो बच्चों के पिता मनीष कुमार ने कहा, "दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचीं, जिसके कारण दो लोगों की जान चली गई."
एक अन्य पड़ोसी शोभित गुप्ता ने बताया कि भोलानाथ नगर की संकरी गलियों में खड़ी गाड़ियों के कारण दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं. उन्होंने कहा कि "दमकल की गाड़ियां डेढ़ घंटे बाद पहुंचीं. तब तक दोनों मंजिलें आग की चपेट में आ चुकी थीं,"