scorecardresearch
 

बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से 2 मजदूरों की मौत, हादसे के वक्त इमारत में मौजूद थे 15 लोग

बेंगलुरु के अनेकल में एक निर्माणाधीन स्कूल की इमारत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त इमारत में 15 मजदूर मौजूद थे.

Advertisement
X
बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से 2 मजदूरों की मौत.
बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से 2 मजदूरों की मौत.

बेंगलुरु के अनेकल में एक निर्माणाधीन स्कूल की इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है और 13 अन्य लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त निर्माणाधीन इमारत में 15 लोग काम कर रहे थे.

Advertisement

पोर्टिको के निर्माण के वक्त हुए हादसा

इस संबंध में इंडिया टुडे से फोन पर बात करते हुए बेंगलुरु ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बलबंदी ने कहा कि अनेकल तालुक में बदेराहल्ली के पास सेंट एटग्नेस स्कूल की बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर पोर्टिको के निर्माण के दौरान यह हादसा हुआ है. हादसे में दो मजदूरों की मौत और 13 मजदूरों के घायल होने की बात सामने आई है, क्यों कि हादसे के वक्त बिल्डिंग में 15 लोग काम कर रहे थे. साथ ही उन्होंने बताया कि बिल्डिंग काम काम करने वाले सभी मजदूर कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और झारखंड के हैं.

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

उन्होंने आगे बताया कि निर्माण स्थल से मलबा हटा दिया गया है और मलबे के नीचे फंसे सभी 13 मजदूरों को अब निकाल लिया गया है. सभी को गंभीर चोटें आई हैं. अनेकल पुलिस और अग्निशमन विभाग फिलहाल मौके पर हैं और घायल व्यक्तियों को अनेकल सरकारी अस्पताल में रेफर किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement