तमिलनाडु की राजधानी में एक बिल्ली की छलांग मासूम बच्ची के लिए मौत बनकर आई. दो साल की ये बच्ची अपने घर के कमरे में सोई थी, इसी दौरान उस कमरे में एक बिल्ली ने ऐसी छलांग लगाई कि टेबल पर रखा टीवी बच्ची के सिर पर आ गिरा. इस घटना में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई.
दो साल की नाशिया फातिमा माईद्दीन नाम के शख्स की बेटी थी. ये परिवार आयनावरम में रहता है. शनिवार को शाम 5 बजे बच्ची अपने घर में सोई हुई थी. बच्ची के माता-पिता घर में ही थे. इस घर में रोजाना की तरह ही एक बिल्ली उछल कूद कर रही थी.
पुलिस के मुताबिक जहां बच्ची सोई थी वो जगह एक टेबल के नजदीक थी, टेबल पर टीवी रखा हुआ था. इस दौरान बिल्ली ने एक जगह से ऐसी छलांग लगाई कि टीवी बच्ची के सिर पर ही आ गिरा.
एक पल को तो बच्ची के माता-पिता समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है. उन्होंने बच्ची को तुरंत जगाने की कोशिश की लेकिन बच्ची कुछ बोल ही नहीं रही थी. बच्ची नाशिया के माता-पिता तुरंत अपनी बेटी को लेकर किलपॉक सरकारी अस्पताल की ओर भागे. अस्पताल में डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
घटना के बाद बच्ची के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि एक छोटी सी घटना में उनकी बेटी की जान चली गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.