अहमदाबाद से मुंबई के बीच 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन शुरू हो गया है. 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल किया जा रहा है. आज सुबह 7 बजे अहमदाबाद से 20 कोच वाली पहली वंदे भारत ट्रेन रवाना हुई.
अहमदाबाद से वडोदरा -सूरत होते हुए दोपहर 12:15 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचकर इसका ट्रायल रन खत्म होगा. देश के बड़े शहरों के बीच वंदे भारत ट्रेन में अभी 16 कोच और छोटे शहरों के बीच 8 कोच चलाए जाते हैं. अहमदाबाद-मुंबई के बीच अभी 16-16 कोच की दो वंदे भारत ट्रेन चल रही हैं. अहमदाबाद से 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान अब तक चलाए जा रहे 14C + 2E कोच में और 4C कोच जोड़े गए हैं.
वंदे भारत ट्रेन को मिल रहे 100% रिस्पॉन्स और ऑक्युपेंसी को ध्यान में रखकर देश की पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन ट्रायल रन की सफलता के बाद चलाई जाएगी. मौजूदा 16 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को 20 कोच के साथ 130 किलोमीटर प्रति रफ्तार से ट्रायल रन करके यह देखा जा रहा है कि कोच बढ़ाने से गति में क्या कोई फर्क पड़ता है और कितने वक्त में ट्रेन अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल तक पहुंचती है.
बता दें कि, दिल्ली से मुंबई के बीच 160 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए पांच साल पहले 'मिशन रफ़्तार' परियोजना की शुरुआत हुई थी, जिसके तहत पहले 130 किमी उसके बाद अलग-अलग सेक्शन में 160 किमी तक ट्रायल होंगे और यात्रियों को सुरक्षित और कम समय में दूरी के अंतर तक की ट्रेन उपलब्ध करवायी जाएगी.