scorecardresearch
 

210 करोड़ की 21 किलो हेरोइन जब्त, असम STF की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई 

असम के एसटीएफ महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने कहा कि उन्हें दस दिन पहले ड्रग्स के आने की सूचना मिली थी. इसे पकड़ने के लिए एक टीम तैयार रखी गई थी. तीन दिन पहले यह खेप पड़ोसी राज्य से भेजी गई थी. ड्रग्स के असम में पहुंचने के बाद हमने सावधानीपूर्वक तस्कर का पीछा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर सिल्डोबी इलाके के पास पकड़ लिया.

Advertisement
X
एसटीएफ की टीम ने हाईवे पर ही तस्कर को धर दबोचा.
एसटीएफ की टीम ने हाईवे पर ही तस्कर को धर दबोचा.

असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने राज्य में एक ही दिन में ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप जब्त की है. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने गुरुवार रात कछार जिले में 21 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन जब्त की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 210 रुपये से अधिक होगी.

Advertisement

असम के एसटीएफ महानिरीक्षक पार्थ सारथी महंत ने कहा कि उन्हें दस दिन पहले ड्रग्स के आने की सूचना मिली थी. इसे पकड़ने के लिए एक टीम तैयार रखी गई थी. उन्होंने कहा, "तीन दिन पहले यह खेप पड़ोसी राज्य से भेजी गई थी. ड्रग्स के असम में पहुंचने के बाद हमने सावधानीपूर्वक तस्कर का पीछा किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 306 पर सिल्डोबी इलाके के पास पकड़ लिया."

यह भी पढ़ें- Assam Lok Sabha Election Date 2024: असम में 3 चरण में होगा मतदान, देखें पूरा शेड्यूल

पार्थ सारथी महंत के मुताबिक, खेप ऐसे इलाके से आई है, जो असम सीमा से काफी दूर है. ड्र्ग्स को यहां तक लाने में तीन दिन का सफर करना पड़ता है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया व्यक्ति मिजोरम का रहने वाला है. उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

रैकेट का पता लगा रही पुलिस 

अधिकारियों ने कहा कि वे मामले की आगे जांच कर रहे हैं. इसमें शामिल अन्य तस्करों की भी तलाश की जा रही है. अधिकारियों ने कहा, "यह एक बड़ी खेप है और इसके पीछे कोई रैकेट होगा. हम उस लिंक का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं."

असम के सीएम ने किया ये ट्वीट 

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस ऑपरेशन को अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी की कार्रवाई बताया. उन्होंने एक्स, पूर्व ट्विटर पर लिखा, "ड्रग्स मुक्त असम की ओर एक बड़ा कदम. एसटीएफ असम और कछार पुलिस के संयुक्त अभियान में सिलचर में हेरोइन जब्त की गई है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट को तोड़ने के लिए जांच जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement