scorecardresearch
 

अयोध्या के एयरपोर्ट पर सुरक्षा में लगेंगे 250 CISF जवान, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

राम मंदिर में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है. इस बीच अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंपी गई है.

Advertisement
X
अयोध्या में नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है
अयोध्या में नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है

राम मंदिर में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने जा रहे कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता कर ली गई है. इस बीच अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा CISF को सौंपी गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक गृह मंत्रालय ने CISF के 250 जवानों और अधिकारियों को सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है. अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा पुख्ता कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक अभी तक इस एयरपोर्ट की सुरक्षा उत्तर प्रदेश स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स द्वारा की जा रही थी. इसका फोर्स का गठन 2020 में कैबिनेट में प्रस्ताव पास होने के बाद हुआ था. राम मंदिर की सुरक्षा भी फिलहाल UPSSF के हाथ में है.

दरअसल, अयोध्या एयरपोर्ट पर 22 जनवरी को 100 विमान उतरने की संभावना है. महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को 20 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. इस एयरपोर्ट 1450 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है. राम मंदिर की कलाकृति भी एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगी. एयरपोर्ट मंदिर के स्वरूप में बनाया गया है, जिसके अंदर भगवान श्रीराम के जीवन के दृश्य अलग-अलग कलाकृतियों और पेंटिंग्स के जरिए दर्शाए गए हैं.

22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. इसमें कई पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे. वीएचपी का कहना है कि शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल को भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा जाएगा. आने वाले दिनों में नेताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा.

Advertisement

सभी पार्टियों के अध्यक्षों को दिया जाएगा निमंत्रण

सूत्रों के मुताबिक राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट की तरफ से देश के सभी बड़े राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जायेगा. जेपी नड्डा, मालिकाअर्जुन खड़ेगे, अखिलेश यादव, ममता बेनर्जी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, मायावती, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन, वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजेडी अध्यक्ष नवीन पठनायक, उद्धव ठाकरे, शरद पवार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देव गौड़ा, केसीआर, अरविंद केजरीवाल समेत सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को निमंत्रण अगले एक दो दिन में व्यक्तिगत तौर दिया जाएगा. गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह को भी कार्यक्रम का निमंत्रण दिया जायेगा.

अभी एयरपोर्ट का पहला चरण तैयार

बता दें कि अभी तक एयरपोर्ट का पहला चरण ही तैयार हुआ है, जल्द ही दूसरा टर्मिनल भी बनकर तैयार होगा. दूसरा टर्मिनल 50000 स्क्वायर मीटर का होगा. वर्तमान एयरपोर्ट की पैसेंजर हैंडलिंग कैपेसिटी 10 लाख यात्री प्रति वर्ष की होगी, जबकि सेकंड फेज का काम पूरा होने के बाद यह क्षमता बढ़कर 60 लाख यात्री प्रति वर्ष तक पहुंच जाएगी. अयोध्या एयरपोर्ट से इंडिगो और एयर इंडिया की देश के 5 शहरों से उड़ानें शुरू होने वाली हैं. दोनों विमानन कंपनियों ने उड़ान का शेडयूल भी जारी कर दिया है.

Advertisement

नागर शैली में बना है एयरपोर्ट

अयोध्या के इस एयरपोर्ट को नागर शैली में तैयार किया गया है. इसे आर्किटेक्ट विपुल वार्ष्णेय (VIPUL VARSHNEYA) और उनकी टीम ने तैयार किया है. विपुल वार्ष्णेय बताती हैं कि यह एयरपोर्ट के सात शिखर नागर शैली से प्रेरित हैं. मुख्य शिखर बीच में और आगे 3 और पीछे 3 शिखर हैं. नागर शैली उत्तर भारत की मंदिर नरम्न्म्क्ज शैली है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर राम को हर जगह दिखाने की कोशिश की गई है. बाहर तीर-धनुष का बड़ा म्यूरल लगाया गया है. यह एयरपोर्ट सात स्तंभों पर मुख्य रूप से टिका है, जो रामायण के सात कांडों से प्रेरित हैं. इन स्तम्भों पर आकृति और सजावट भी उसी तरह की गयी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement