बंगाल के पुरबा मेदिनीपुर में हल्दिया मेचेड़ा राज्य राजमार्ग पर आज एसबीएसटीसी (दक्षिण बंगाल राज्य परिवहन निगम) की बस और एक तेल टैंकर के बीच टक्कर में 27 यात्री घायल हो गए. ये बस दीघा से कोलकाता आ रही थी. सभी घायल यात्रियों को तोमलुक मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है.
यहां 12 यात्रियों का इलाज कर उन्हें छुट्टी भी दे दी गई है. बाकी 15 यात्रियों को भर्ती किया गया है क्योंकि उनकी चोटें थोड़ी गंभीर है. हादसा एक चौराहे के पास हुआ जहां सड़क की मरम्मत का काम चल रहा है और काम के लिए सड़क संकरी हो गई है. मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा का जा रही है.
गौरतलब है कि बीते जनवरी में पश्चिम बंगाल में ही एक और दर्दनाक हादसा हुआ था. यहां बर्दवान के कटवा में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई. बस बर्दवान कस्बे की ओर जा रही थी.
हादसे के वक्त बस में कई यात्री सवार थे. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है. साथ ही इस हादसे में कई अन्य लोगों को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. जानकारी के मुताबिक इस बस दुर्घटना में एक की मौत और करीब 40 घायल हुए थे.