दुनिया के सबसे खतरनाक लड़ाकू विमानों में शुमार राफेल की दूसरी खेप भारत पहुंच चुकी है. इसके साथ ही भारत की वायुसेना की ताकत और बढ़ गई है. तीन राफेल विमान बुधवार को रात 8 बजकर 14 मिनट पर भारत में दाखिल हुए. तीनों राफेल विमान फ्रांस से उड़ान भरने के बाद सीधे गुजरात के जामनगर पहुंचे हैं.
तीनों विमानों के भारत में दाखिल होने के साथ चीन और पाकिस्तान की टेंशन बढ़ना तय है. राफेल विमानों के सफलतापूर्वक पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना को बधाई दी है. इसी के साथ भारत के पास अब 8 राफेल विमान हो गए हैं. इससे पहले पांच राफेल विमानों का पहला बेड़ा 28 जुलाई को भारत पहुंचा था. इन्हें 10 सितंबर को भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था. राफेल लड़ाकू विमानों की तैनाती पहले ही की जा चुकी है. LAC पर चीन के साथ जारी तनाव के बीच उन्हें लद्दाख में तैनात किया गया.
The IAF pilots brought home the second batch of three Rafale aircraft today after flying non-stop from France in a ferry that lasted for over 8 hours.
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) November 4, 2020
RM @rajnathsingh congratulates @IAF_MCC for successfully accomplishing a highly complex mission in a professional & safe manner pic.twitter.com/WgoI0vhjRo
अगले साल अप्रैल तक भारत को कुल 21 राफेल लड़ाकू विमान फ्रांस से मिलेंगे. 21 राफेल विमानों की डिलीवरी के साथ ही भारतीय वायुसेना की मारक क्षमता में अभूतपूर्व इजाफा होगा. बता दें कि भारत ने फ्रांस के साथ 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए सौदा किया है.
Second batch of IAF #Rafale aircraft arrived in India at 8:14 pm on 04 Nov 20 after flying non-stop from France.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) November 4, 2020
देखें: आजतक LIVE TV
29 जुलाई को पांच राफेल पहुंचे भारत
बता दें कि 29 जुलाई को 5 राफेल जेट अंबाला एयरबेस में पहुंचे थे. इन्हें वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन में शामिल किया गया. 29 जुलाई को जो विमान भारत आए थे वे अबू धाबी में रुके थे और वहां पर इन विमानों में ईंधन भरा गया था. नवंबर के बाद जनवरी में राफेल को बनाने वाली कंपनी दसॉ एविएशन 3 और राफेल विमानों की डिलीवरी देगी. इसके बाद फिर मार्च में 3 और विमान भारत को सौंपा जाएगा. अप्रैल 2021 में भारत को फ्रांस 7 और राफेल विमानों की डिलीवरी करेगा. इस तरह से भारत को अप्रैल 21 तक कुल 21 (5+3+3+3+7) राफेल विमानों की डिलीवरी मिल जाएगी.