scorecardresearch
 

असम में तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, अवैध रूप से घुसपैठ के बाद कार में कर रहे थे यात्रा

असम के कछार इलाके में अवैध रूप से भारत में घुसे तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. तीनों को उस वक्त गिरफ्तार किया गया है जब पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी और ये लोग एक कार में यात्रा कर रहे थे. संदिग्ध लगने के बाद जब पुलिस ने इन्हें रोक कर पूछताछ की तो इनका सारा भेद खुल गया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

असम के कछार जिले में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. कछार जिले के कटिगोरा क्षेत्र में एक पेट्रोलिंग टीम ने इन तीनों को कार में यात्रा करते समय पकड़ा.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये तीनों बांग्लादेश के हबीगंज जिले के निवासी हैं. उनकी पहचान झूमा दास, करुणा रानी दास और रिमोन बैष्णव के रूप में हुई है.

पुलिस के अनुसार, इन तीनों ने कटिगोरा सीमा के जरिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश किया, साथ ही, इन विदेशी नागरिकों को भारत लाने में शामिल दो स्थानीय लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'कटिगोरा के दो स्थानीय लोगों को भी हिरासत में लिया गया है, जिन पर इन विदेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश दिलाने का आरोप है.'

गिरफ्तार किए गए तीनों बांग्लादेशी नागरिकों को पूछताछ के बाद सिलचर भेज दिया गया है, जहां मामले की आगे की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इन बांग्लादेशियों के भारत आने का उद्देश्य क्या था और इनके पीछे किसी संगठित नेटवर्क का हाथ है या नहीं. असम और भारत के अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में बांग्लादेशी नागरिकों का अवैध प्रवेश देश के लिए एक बड़ी समस्या है. 

Advertisement

इस मामले में स्थानीय लोगों की संलिप्तता ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताओं को बढ़ा दिया है. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये स्थानीय लोग किस मकसद से इन विदेशी नागरिकों को भारत लाने में शामिल हुए थे. पुलिस ने कहा है कि सभी गिरफ्तार लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है और मामले की पूरी जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement