scorecardresearch
 

पश्चिम बंगाल में फर्जी पासपोर्ट के साथ तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में पुलिस ने तीन बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी पासपोर्ट के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने बताया कि वो इस पासपोर्ट के जरिए दूसरे देशों की यात्रा करने की तैयारी कर रहे थे. एक अधिकारी ने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग भारत में कैसे दाखिल हुए और उनका फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट से क्या संबंध है.'

Advertisement
X
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है
यह एआई जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर है

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के आरोप में तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद सोहाग मिया, हसन मिया और यासीन सरकार के रूप में हुई है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वो फर्जी पासपोर्ट के जरिए किसी अन्य विदेशी देश जाने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने शुक्रवार को बोंगांव-बाटा रोड पर संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया. यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बोंगांव कस्बे में स्थित है. पुलिस ने बताया कि तीनों को उस समय पकड़ा गया जब वो संदिग्ध रूप से घूमते हुए नजर आए.

गिरफ्तारी के बाद तीनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड के जरिए किसी अन्य देश में यात्रा करने की योजना बना रहे थे. हालांकि, वह देश कौन सा है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.

Advertisement

पुलिस अब इस मामले से जुड़े फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड रैकेट की जांच कर रही है. ऐसा माना जा रहा है कि गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के इस रैकेट से संबंध हो सकते हैं.

एक अधिकारी ने कहा, 'हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ये लोग भारत में कैसे दाखिल हुए और उनका फर्जी दस्तावेज बनाने वाले रैकेट से क्या संबंध है.' पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अब इस बात की जांच कर रही हैं कि कहीं इस घटना के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है. मामले की जांच जारी है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement