scorecardresearch
 

Kerala: झील में नहाने गए थे चार छात्र, पानी में डूबने से 3 की हुई मौत 

केरल की वेल्लयानी झील में 20-21 साल की उम्र के 3 छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि पास के क्राइस्ट चर्च कॉलेज के तीन छात्र विझिनजाम के पास वेल्लयानी झील में नहाने के लिए गए थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया. एक छात्र किसी तरह से झील से निकलने में कामयाब हो गया. 

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

केरल की वेल्लयानी झील में 3 छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि कॉलेज के तीन छात्र शुक्रवार दोपहर यहां विझिनजाम के पास वेल्लयानी झील में नहाने के लिए गए थे, लेकिन इस दौरान न जाने कैसे पानी में डूब गए. तीनों छात्रों की उम्र 20 से 21 साल के बीच बताई जा रही है. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि झील के पास स्थित क्राइस्ट कॉलेज के चार छात्र अक्सर घूमने और नहाने के लिए झील पर आते थे. इस बार भी शुक्रवार की दोपहर को चारों छात्र यहां आए थे और फिर नहाने के लिए झील में उतर गए थे. मगर, उनमें से तीन लड़के झील के पानी में डूब गए. वहां पर चीख-पुकार मच गई. हालांकि, एक लड़का किसी तरह से झील से बाहर निकलने में कामयाब रहा.

तीनों छात्रों के शव पुलिस ने किए बरामद 

विझिनजाम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. अधिकारी ने कहा कि झील में डूबे तीनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया गया है. छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि इस दुखद दुर्घटना का सटीक कारण अभी तक ज्ञात नहीं है. यह पता नहीं चला है कि आखिर वे कैसे डूबे. मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला पानी में डूबने से मौत होने का ही लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद छात्रों की मौत का कारण साफ हो जाएगा.   

Live TV

Advertisement
Advertisement