scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में भारी बारिश के बाद घर ढहा, 2 की मौत, 3 लापता

aajtak.in | नई दिल्ली | 31 जुलाई 2022, 4:36 PM IST

आज 31 जुलाई और रविवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

हादसे के बाद मौके पर मलबे को हटाते स्थानीय लोग. हादसे के बाद मौके पर मलबे को हटाते स्थानीय लोग.

आज 31 जुलाई और रविवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

4:36 PM (2 वर्ष पहले)

पठानकोट में बाढ़ की स्थिति

Posted by :- Vishnu Rawal

पंजाब: जम्मू-कश्मीर से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद पठानकोट में उज्ज नदी का जलस्तर बढ़ा. इस कारण पठानकोट में बाढ़ की स्थिति बन गई है.

3:32 PM (2 वर्ष पहले)

अमित शाह बिहार पहुंचे

Posted by :- Vishnu Rawal

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं.

3:01 PM (2 वर्ष पहले)

J&K: कठुआ में भारी बारिश के बाद घर ढहा

Posted by :- akshay shrivastava

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बाढ़-बारिश ने तबाही मचा दी है. बिलावर के प्याल  मूसलाधार बारिश के दौरान एक घर ढह गया. मलबे की चपेट में नाबालिग-भाई बहन आ गए, जिनके मौत हो गई. वहीं, ऐसे ही एक हादसे में 3  लोग लापता हो गए.

10:02 AM (2 वर्ष पहले)

कोरोना के 19.5 हजार से ज्यादा केस आए

Posted by :- akshay shrivastava

देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद अब एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 43 हजार 676 हो गए हैं.

Advertisement
9:41 AM (2 वर्ष पहले)

आंध्र प्रदेश में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज

Posted by :- Rishi Kant

आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज मिला है. ओडिशा के आठ साल के बच्चे ने करीब 8 दिन पहले चकत्ते हो गए थे. बताया गया है कि उसने 15 दिन पहले ओडिशा से गुंटूर की यात्रा की थी. बच्चे को गुंटूर के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. एक डॉक्टर ने बताया कि करीब 15 दिन पहले बच्चे में रैशेज और मंकीपॉक्स के लक्षणों का पता चला था. उसे गुंटूर के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है और आइसोलेशन में रखा गया है. उसका सैंपल एनआईवी पुणे में भेज दिया गया है. 
 

8:22 AM (2 वर्ष पहले)

फिर पॉजिटिव आई बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट

Posted by :- akshay shrivastava

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के 10 दिन बाद भी उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि बाइडेन का कोविड टेस्ट किया गया था. वे दोबारा पॉजिटिव आए हैं. हालांकि, उन पर किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इससे पहले 21 जुलाई को बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

Advertisement
Advertisement