आज 31 जुलाई और रविवार का दिन है. खबरों के लिहाज से आज का दिन काफी अहम है. देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड से जुड़ी दिनभर की बड़ी खबरों के साथ यहां पढ़ें समय के साथ-साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
पंजाब: जम्मू-कश्मीर से 1.5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ने के बाद पठानकोट में उज्ज नदी का जलस्तर बढ़ा. इस कारण पठानकोट में बाढ़ की स्थिति बन गई है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे हैं.
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बाढ़-बारिश ने तबाही मचा दी है. बिलावर के प्याल मूसलाधार बारिश के दौरान एक घर ढह गया. मलबे की चपेट में नाबालिग-भाई बहन आ गए, जिनके मौत हो गई. वहीं, ऐसे ही एक हादसे में 3 लोग लापता हो गए.
देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 19,673 नए मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने के बाद अब एक्टिव केस बढ़कर 1 लाख 43 हजार 676 हो गए हैं.
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मंकीपॉक्स का एक और संदिग्ध मरीज मिला है. ओडिशा के आठ साल के बच्चे ने करीब 8 दिन पहले चकत्ते हो गए थे. बताया गया है कि उसने 15 दिन पहले ओडिशा से गुंटूर की यात्रा की थी. बच्चे को गुंटूर के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया है. एक डॉक्टर ने बताया कि करीब 15 दिन पहले बच्चे में रैशेज और मंकीपॉक्स के लक्षणों का पता चला था. उसे गुंटूर के सरकारी अस्पताल में ट्रांसफर किया गया है और आइसोलेशन में रखा गया है. उसका सैंपल एनआईवी पुणे में भेज दिया गया है.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के कोरोना संक्रमित होने के 10 दिन बाद भी उनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर बताया कि बाइडेन का कोविड टेस्ट किया गया था. वे दोबारा पॉजिटिव आए हैं. हालांकि, उन पर किसी तरह के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं. इससे पहले 21 जुलाई को बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.