scorecardresearch
 

लाहौर से प्रयागराज तक Fog की लेयर, 3D Satellite Image में देखें कोहरे में लिपटा उत्तर भारत

Indo Gangetic Plain मेें पूरा इलाका कोहरे में लिपटा हुआ है. दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा से पश्चिमी मध्य प्रदेश तक कोहरे के हालात ऐसे हैं कि विजिबिलिटी जीरो है.

Advertisement
X
3D Satellite Image
3D Satellite Image

दिल्ली समेत  घना कोहरा एक बार फिर लौट आया है. दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है. दिन निकलने से पहले ही कोहरा घना हो गया था. सुबह से ये स्थिति है कि दूर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है. ये हालात समूचे सिन्धु गंगा (indo gangetic plain) के मैदान का है, जो कोहरे के आगोश में है. आज इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखा जा रहा है. 

Advertisement

Indo Gangetic Plain में उत्तरी और पूर्वी भारत, पूर्वी पाकिस्तान, दक्षिणी नेपाल और लगभग पूरा बांग्लादेश शामिल है. इसका विस्तार उत्तर में हिमालय से लेकर दक्षिण में विंध्य और सतपुड़ा और छोटा नागपुर पठार तक है, और पूर्व में उत्तर पूर्व भारत से लेकर पश्चिम में ईरानी सीमा तक फैला हुआ है. सैटेलाइट इमेज में देखा जा सकता है कि किस तरह इस पूरे इलाके में कोहरे की चादर छाई हुई है.

यह भी पढ़ें: Delhi Fog: भयंकर कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR! विजिबिलिटी जीरो, रेंग रहीं गाड़ियां, ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट

दिल्ली, पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा से पश्चिमी मध्य प्रदेश तक कोहरे के हालात ऐसे हैं कि विजिबिलिटी जीरो है. इसके अलावा पूर्वी यूपी में हालात कुछ बेहतर हैं. गौतमबुद्ध नगर में गगनचुम्बी इमारतें भी आँखों से ओझल हो गई हैं. यहां विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम है. इमारतों का ऊँचा हिस्सा दिखाई देना बंद हो गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार को बारिश की भी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने आज घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. तापमान की बात करें तो आज न्यूनतम 6 डिग्री तक रहेगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि शनिवार और रविवार को दिल्ली में बारिश का अलर्ट है.

Live TV

Advertisement
Advertisement