scorecardresearch
 

CISF महिला अधिकारी के कथित धोखे के बाद 40 वर्षीय शख्स ने किया सुसाइड, जानें क्या बोले DIG

आत्महत्या करने से पहले अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सीआईएसएफ की सहायक कमांडेंट पर अपनी शादी की बात छिपाने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि अभिषेक और महिला एक-दूसरे को कैसे जानते थे, यह पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
X
मंगलुरू में एक शख्स ने किया सुसाइड.
मंगलुरू में एक शख्स ने किया सुसाइड.

मंगलुरु में 40 वर्षीय एक शख्स ने कथित तौर पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की महिला अधिकारी द्वारा धोखा दिए जाने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सोमवार को ये जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निवासी अभिषेक सिंह के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि चेन्नई की एक निजी कंपनी में काम करने वाले अभिषेक अपने सहकर्मियों के साथ एक प्रदर्शनी को देखने के लिए शहर आए थे. आत्महत्या करने से पहले अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें सीआईएसएफ की सहायक कमांडेंट पर अपनी शादी की बात छिपाने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि अभिषेक और महिला एक-दूसरे को कैसे जानते थे, यह पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें: CISF jawan died on duty : सीआईएसएफ जवान को अंतिम विदाई देने उमड़ी भीड़, कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुई थी मौत

क्या बोले CISF के डीआईजी

इस मामले पर सीआईएसएफ के डीआईजी अजय दहिया का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की मंगलौर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. जो भी सहयोग होगा वो हम करने के लिए तैयार हैं. जरूरत पड़ेगी तो डिपार्टमेंटल एक्शन भी लिया जाएगा. हम पुलिस की मदद करने के लिए तैयार हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement