
मॉनसून सत्र में हंगामे को लेकर एक हफ्ते के लिए सस्पेंड किए गए सांसदों ने बुधवार को 50 घंटे का विरोध प्रदर्शन बुलाया है. निलंबित सांसद राज्यसभा चेयरमैन द्वारा सस्पेंशन के खिलाफ ये विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. सांसदों के प्रदर्शन के लिए रोस्टर बनाया गया है. इसी के तहत सांसद बारी बारी से धरना दे रहे हैं. धरना कर रहे सांसदों ने बुधवार की रात संसद परिसर में खुले आसमान के नीचे बिताई. सोमवार और मंगलवार को सदन में हंगामे को लेकर 20 सांसदों को निलंबित किया गया है.
निलंबित सांसदों में 7 टीएमसी के, 6 डीएमके के, तीन तेलंगाना राष्ट्र समिति के, दो सीपीआई (एम) और एक-एक सांसद आम आदमी पार्टी और सीपीआई के हैं. इसके साथ ही लोकसभा से निलंबित कांग्रेस के चार सांसद भी इस धरने में शामिल हो गए हैं. विरोध कर रहे सांसदों ने टेंट की मांग की थी. लेकिन प्रशासन ने इससे इंकार कर दिया. प्रशासन का कहना है कि संसद परिसर में इस तरह के निर्माण की इजाजत नहीं दी जा सकती. हालांकि, प्रदर्शन कर रहे सांसदों को बाथरूम और पब्लिक लाइब्रेरी के इस्तमाल की इजाजत दी गई है.
वहीं, टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने साथी सांसदों के खुले में सोने की तैयारी करते हुए फोटो शेयर करते हुए लिखा, संसदीय कार्य मंत्री आए थे, उन्होंने सांसदों से धरना खत्म करके घर जाने और अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए कहा. उन्होंने विपक्षी सांसदों से कहा कि वे घर जाएं और सुबह फिर आ जाएं. डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, मंत्रीजी हम ठीक हैं. आप घर पर अच्छे से सोएं.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश भी सांसदों द्वारा प्रदर्शन वाली जगह पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी भी इसमें हिस्सा ले रही है. उन्होंने ट्वीट किया, कांग्रेस , डीएमके, टीएमसी, सीपीएम और आप सांसद 50 घंटे का धरना दे रहे हैं. ये सांसद महंगाई, जीएसटी को लेकर चर्चा की मांग पर अपने निलंबन को लेकर धरना दे रहा हैं.
नाश्ते से लेकर खाने तक का इंतजाम
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को सांसदों ने नाश्ते में इडली सांभर लिया, इसका इंतजाम डीएमके सांसद तिरुचि सिवा ने किया था. इतना ही नहीं लंच का अरेंजमेंट भी डीएमके द्वारा किया गया. रात के खाने में दाल, रोटी, पनीर, चिकन तंदूरी की व्यवस्था टीएमसी की ओर से की गई.
डीएमके की सांसद कनिमोझी, जिन्होंने रोस्टर की योजना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, वे अपन साथ 'गाजर का हलवा' लेकर धरना स्थल पर पहुंचीं, वहीं, टीएमसी ने फलों और सैंडविच की व्यवस्था की. गुरुवार की सुबह डीएमके नाश्ते का प्रबंध करेगी. वहीं, टीआरएस पर लंच और आप पर डिनर की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी है.