देश भर में कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान तेजी से चल रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारत में 61 करोड़ कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. एक जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तकरीबन 68 लाख वैक्सीन की डोज दी गईं. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देश को वैक्सीन की दिशा में एक नया कीर्तिमान कायम करने का ऐलान किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक वैक्सीनेशन योग्य 50 प्रतिशत लोगों को पहला टीका लगाया जा चुका है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की! आबादी के वैक्सीनेशन योग्य 50 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है. इसे बनाए रखें भारत. आइए हम कोरोना से लड़ें.'
India achieves unprecedented milestone!
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 26, 2021
5️⃣0️⃣% of the eligible population inoculated with the first dose of #COVID19 vaccine.
Keep it up India 👏
Let us fight Corona 💪🏼 pic.twitter.com/O6ufYrnUnO
कब लगेगी बच्चों को वैक्सीन
वहीं देश में जल्द ही 12 साल से ऊपर के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाने वाली है. शुरुआत में वैक्सीन उन बच्चों को दी जाएगी, जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. लेकिन जिन्हें कोई बीमारी नहीं है, उन बच्चों को मार्च 2022 से ही वैक्सीन लगाई जाने की संभावना है. हाल ही में कोविड वैक्सीनेशन पर बने नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑफ इम्युनाइजेशन के अध्यक्ष डॉ. एनके अरोड़ा ने बच्चों के वैक्सीनेशन को लेकर आजतक से बात की.
उन्होंने बताया कि देश में अभी 12 से 17 साल के बीच के 12 करोड़ बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि अभी NTAGI इसकी लिस्ट बना रहा है देश में ऐसे कितने बच्चे हैं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है. इसके साथ ही इस बात की भी लिस्ट बनाई जा रही है कि इसमें कौन-कौन सी बीमारियों को शामिल किया जाएगा.
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि स्वस्थ बच्चों के लिए वैक्सीनेशन 2022 की पहली तिमाही में ही शुरू होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि अक्टूबर के आखिरी तक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है. जायकोव-डी की वैक्सीन को भी अक्टूबर तक ही मंजूरी मिलने की संभावना है.