scorecardresearch
 

गणेश पूजा के लिए बनाया 51 किलो का स्पेशल लड्डू, 25 हजार रुपए आया खर्चा

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में भगवान गणेश को प्रसाद के रूप में 51 किलो का एक विशाल लड्डू तैयार करवाया गया है. यह पहली बार है कि इस क्षेत्र में त्योहार के लिए इतनी बड़ी मात्रा में मिठाई बनाई गई है. क्लब के गणेश चतुर्थी उत्सव में विशाल लड्डू मुख्य आकर्षण बन गया है. इसे तैयार करने में तीन दिन लगे और करीब 25,000 रुपये की लागत आई.

Advertisement
X
गणेश चतुर्थी के लिए 51 किलो का 'लड्डू' बनाया गया है. (फोटो- आजतक)
गणेश चतुर्थी के लिए 51 किलो का 'लड्डू' बनाया गया है. (फोटो- आजतक)

गणेश चतुर्थी पर देशभर में भव्य तरीके से गणेश पूजा की जा रही है. पश्चिम बंगाल का जलपाईगुड़ी शहर भी गणपति की पूजा से अछूता नहीं है. इस साल गणेश चतुर्थी पर जलपाईगुड़ी में एक खास सरप्राइज है. शहर के पंडा पारा युवा क्लब के सदस्यों ने भगवान गणपति की पूजा के लिए 51 किलो का विशाल लड्डू तैयार करवाया है.

Advertisement

दरअसल, गणेश पूजा में प्रसाद के रूप में लड्डू चढ़ाया जाता है. इसलिए इस बार क्लब सदस्यों ने तय किया है कि वो 51 किलो के लड्डुओं से गणेश जी को प्रसाद लगाएंगे. युवा शक्ति क्लब की तरफ से इस वर्ष पहली बार गणेश पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पहले साल में गणेश पूजा का मुख्य आकर्षण उनका विशाल लड्डू बन गया है.

''तीन दिन में तैयार हुआ विशाल लड्डू

करीब तीन दिनों तक कारीगरों ने गणेश जी के प्रसाद के लिए 51 किलो का लड्डू तैयार किया, जिसकी कीमत करीब 25 हजार रुपये आई है.

लड्डू

'हम गणेशजी को 51 किलो के लड्डू का प्रसाद लगाएंगे'

पूजा के अंत में यह लड्डू भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा. क्लब के सदस्यों को उम्मीद है कि 51 किलो लड्डू के दर्शन और प्रसाद पाने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. युवा शक्ति क्लब के सदस्य श्याम साहा ने कहा कि हम गणेश जी को 51 किलो के लड्डू का भोग लगाएंगे. हम लोगों ने कुछ नया करने की कोशिश की है. उन्होंने खुशी जाहिर की और कहा, इसमें संदेह है कि इतना बड़ा 51 किलो का लड्डू पूरे बंगाल में कहीं बनता है या नहीं.

Advertisement

(राजेन प्रधान के इनपुट्स के साथ)

Live TV

Advertisement
Advertisement