scorecardresearch
 

देश में 5G सर्विस की शुरुआत, PM मोदी बोले- भारत ने रचा नया इतिहास

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में एक अक्टूबर 2022 इतिहास में दर्ज होने वाली है. देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने 5जी सर्विस लॉन्च की.
पीएम मोदी ने 5जी सर्विस लॉन्च की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान से देश को 5G सेवा की सौगात दी है. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 5G अवसरों के अनंत आकाश की शुरूआत है. ये 21वीं सदी के विकसित होते भारत के सामर्थ्य का एक विशेष दिवस है. इससे पहले पीएम ने अलग-अलग राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों से 5G के जरिए बात भी की.  

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रम में एक अक्टूबर 2022 इतिहास में दर्ज होने वाली है. 5G का आगाज और आवाज लोकल है. देश की टेलीकॉम इंडस्ट्री की ओर से, 130 करोड़ भारतवासियों को 5G के तौर पर एक शानदार उपहार मिल रहा है. 5G, देश के द्वार पर नए दौर की दस्तक है. 5G, अवसरों के अनंत आकाश की शुरुआत है. मैं प्रत्येक भारतवासी को इसके लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल 21वीं सदी की सबसे बड़ी शक्ति है और उस शक्ति को ऊंचाई पर ले जाने का आगाज हो रहा है. उन्होंने कहा कि गौरव से भरे क्षणों के साथ मुझे खुशी है कि 5जी की शुरुआत में ग्रामीण स्कूलों के बच्चों भी हमारे साथ सहभागी हैं. मजदूर, गरीब सहभागी हैं. पीएम ने इस दौरान चार प्रमुख बातें बताईं. 

Advertisement

1- डिवाइस की कीमत
2- डिजिटकल केनेक्टिविटी
3- डेटा की कीमत
4- डिजिटल फर्स्ट की सोच

फोन उत्पादन में दुनिया में नंबर 2 पर भारत: पीएम

इस दौरान पीएम ने बताया कि जब डिवाइस की कीमत कम हो तभी हम आत्मनिर्भर हो सकते हैं. हमारी उस बात बहुत लोगों ने मजाक बनाया था. साल 2014 तक हम 100 फीसदी डिवाइस आयात करते थे, इसलिए हमने तय किया था कि हम इसमें आत्मनिर्भर बनेंगे. इसलिए हमने मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाई. साल 2014 में देश में मोबाइल फोन मैन्यूफैक्चरिंग की 2 यूनिट थी, आज उनकी संख्या 200 से ऊपर हैं. इसके लिए हमने प्राइवेट सेक्टर को प्रोत्साहित किया. आज मोबाइल फोन उत्पादन में भारत दुनिया में नंबर-2 पर है. आज हम दूसरे देशों को मोबाइल बेच रहे हैं.  

इंटरनेट कनेक्शन बढ़कर 85 करोड़ हुए: पीएम

इसके साथ ही पीएम ने बताया कि साल 2014 में 6 करोड़ ब्रॉडबैंड थे, जो अब बढ़कर 80 करोड़ हो गए हैं. इसके अलावा इंटरनेट कनेक्शन 25 करोड़ थे जो अब बढ़कर 85 करोड़ हो चुके हैं. सबसे सुखद ये है कि ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट यूजर्स की संख्या तेजी से बढ रही है. इस दौरान पीएम मोदी ने तकनीक के फायदे भी गिनाए. उन्होंने कहा कि तकनीक से आइडिया को साकार करने का समय आ गया है. डिजिटल इंडिया देश के विकास का वजन है. देश में 5जी सेवा लॉन्च होने से रोजगार के अवसर सुदृढ़ होंगे. आज टेक्नोलॉजी लोकतांत्रिक हो गई है. यही 2जी और 5जी में फर्क है. अब गरीब भी तकनीक अपनाने में आगे हैं. 

Advertisement

दशक नहीं पूरी शताब्दी भारत की: PM

देश के एलीट क्लास के लोगों को गरीबों पर यकीन नहीं था. डिजिटल फर्स्ट के अप्रूच के साथ हम आगे बढ़े हैं. सरकार ने डिजिटल पेमेंट का सपना साकार किया. सिटिजन सेंट्रिक डिलीवरी को बढ़ावा दिया. आज जो क्रांति देश देख रहा है ये सबूत है कि अगर सरकार सही नीयत से काम करे तो नागरिकों की नीयत बदलने में देर नहीं लगती है. देश में पहले 300 रुपये में एक जीबी डेटा मिलता था, वहीं आज 10 रुपये तक आ गया है. आज भारत में हर व्यक्ति महीने भर में औसतन 14 जीबी डेटा इस्तेमाल कर रहा है. इस हिसाब से करीब 4000 रुपये बच रहे हैं, लेकिन हमने इसका ढिंढोरा नहीं पीटा. इस दौरान पीएम ने एक अहम बात भी कही. उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि दशक भारत का है, लेकिन मैं यकीन से कह सकता हूं कि ये दशक नहीं पूरी शताब्दी भारत की है.
 

 

Advertisement
Advertisement