scorecardresearch
 

केरल: 60 वर्षीय दिहाड़ी मजदूर बना मॉडल, इंस्टग्राम पर मचा दी है धूम

दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले एक बुजुर्ग पर एक फोटोग्राफर की निगाह पड़ी. उस मज़दूर में उन्हें एक मॉडल नजर आया. मेकओवर करने के बाद जब फोटोशूट किया गया, तो शख्स हीरो बन गया.

Advertisement
X
60 साल की उम्र में हुआ मेकओवर
60 साल की उम्र में हुआ मेकओवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 60 साल की उम्र में हुआ मेकओवर
  • फोटोग्राफर ने बनाया जीरो से हीरो

कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. 60 साल का दिहाड़ी मज़दूर अगर एक मॉडल बन जाए, तो आप भी यही कहेंगे. कोझिकोड के रहने वाले मम्मिक्का को लोग उसकी घिसी हुई लुंगी और शर्ट में ही देखते आए हैं. लेकिन अब यह अपने सुपर ग्लैम मेकओवर के साथ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहे हैं. 

Advertisement

मम्मिक्का ने एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए फोटोशूट किया, जिसमें उसने एक सूट पहना और हाथ में आईपैड लिए हुए शानदार लुक दिया. फोटोग्राफर शारिक वायलिल ने इस दिहाड़ी मजदूर में मॉडलिंग की प्रतिभा को देखा. इससे पहले भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर मम्मिका की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जो अभिनेता विनायकन से काफी मिलती जुलती थी, इसलिए खूब वायरल हुई थी. 

 

बाद में, जब यह असाइनमेंट आया, तो शारिक को सिर्फ मम्मिका का ही ख्याल आया. मम्मिका को इसके बारे में बताया गया और उनका मेकओवर किया गया. आर्टिस्ट मजनस ने मम्मिका का मेकओवर किया. आशिक फुआद और शबीब वायलिल मेकअप असिस्टेंट थे. 

मम्मिका अपनी इस सफलता से बहुत खुश हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें अपनी नौकरी के साथ-साथ ऑफर आते हैं, तो वह मॉडलिंग जारी रखेंगे.

Advertisement

मम्मिक्का का अब एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वह सामान्य कपड़ों के साथ-साथ मेकओवर में उनकी तस्वीरें शेयर की जाती हैं. वह अब कोझीकोड में अपने मूल वेन्नक्कड़, कोडिवल्ली में हीरो बन गए हैं. 

 

Advertisement
Advertisement