कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने भारत में भी दस्तक दे दी है. देश के कई राज्यों में ब्रिटेन से लौटे लोगों में ये वायरस पाया गया है. ओडिशा में भी 62 ऐसे लोग है जो ब्रिटेन से वापस लौटे हैं. राज्य सरकार ने मंगलवार को उनसे आगे आने और प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की, आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने उन्हें खोजने के लिए छह टीम बनाई है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. मेरठ में दो साल की बच्ची कोरोना के नए स्ट्रेन से संक्रमित पाई गई है.
सार्वजनिक स्वास्थ्य निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि अधिकांश रिटर्न भुवनेश्वर में हैं, जबकि कुछ राज्य के 18 जिलों के लिए रवाना हुए हैं. उनमें से कुछ का पता नहीं लगाया जा सका क्योंकि, उन्होंने यात्रा के दौरान गलत टेलीफोन नंबर दिए थे. मिश्रा ने कहा कि हम केवल उनके जीनोम अनुक्रमण का अध्ययन करेंगे यदि वे केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार सीओवीआईडी -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करते हैं.
उन्होंने कहा कि 23 नवंबर से अब तक 181 लोग ब्रिटेन से ओडिशा लौट आए हैं. जबकि 119 लोगों से संपर्क किया जा सकता है, शेष 62 पहुंच से बाहर हैं. बीएमसी कमिश्नर पी.सी चौधरी ने कहा कि नागरिक निकाय को 27 यात्रियों की सूची मिली है, जो यूके से लौटे थे.
उनमें से बीस से संपर्क किया जा सकता था और उनकी COVID-19 टेस्ट आयोजित किया गया है. उनमें से तीन का परीक्षण सकारात्मक था और उनके स्वाब के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया था. चौधरी ने कहा कि यूके रिटर्न वालों का पता लगाने के लिए हमने छह टीमों का गठन किया है.