scorecardresearch
 

बंगाल: मेडिकल कॉलेज से शवों की चोरी नाकाम, ऐसे हुआ चौंकाने वाला खुलासा

पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने शवों को बाहर निकालने का प्रयास पहले ही विफल कर दिया था. सुरक्षाकर्मियों को स्ट्रेचर के नीचे छिपे दो शव मिले, जबकि तीसरा शव शव वाहन में रखा हुआ था. पूछने पर शवों को ले जाने में शामिल लोगों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड ले जाया जा रहा है.

Advertisement
X
बंगाल के बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज की घटना है (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बंगाल के बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज की घटना है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान मेडिकल कॉलेज से तीन शवों की तस्करी की कोशिश करते समय एक शव वाहन के चालक सहित सात लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया. न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुधवार को एनाटॉमी विभाग में हुई इस घटना में चार मेडिकल कॉलेज कर्मियों और शव वाहन सुविधा उपलब्ध कराने में शामिल तीन लोगों को हिरासत में लिया गया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने शवों को बाहर निकालने का प्रयास पहले ही विफल कर दिया था. सुरक्षाकर्मियों को स्ट्रेचर के नीचे छिपे दो शव मिले, जबकि तीसरा शव शव वाहन में रखा हुआ था. पूछने पर शवों को ले जाने में शामिल लोगों ने कहा कि उन्हें उत्तराखंड ले जाया जा रहा है.

पुलिस के मुताबिक जब वे लोग शवों को ले जाने के लिए कोई अनुमति पत्र नहीं दे सके, तो सुरक्षाकर्मियों ने संस्थान के गेट बंद कर दिए और पुलिस को बुला लिया, जिसने सभी सातों को हिरासत में ले लिया. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कौस्तव नाइक ने कहा कि सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने तीन शवों को तस्करी से बाहर ले जाने से रोक दिया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. यातायात पुलिस उपाधीक्षक (द्वितीय) ने बताया कि सातों लोगों से पूछताछ जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement