कर्नाटक के तुमकुरु में एक शख्स ने आग लगाकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने 27 साल बाद 70 वर्षीय आरोपी पति को पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया, लंबे समय से लंबित मामलों को सुलझाने के लिए यह गिरफ्तारी की गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, निंगप्पा (70) ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी पर केरोसिन डालकर आग लगा दी. अस्पताल में इलाज को दौरान उसकी मौत हो गई. मगर, इससे पहले महिला ने मरते समय दिए गए बयान में कहा था कि उसके पति ने उसे पीटा था और उस पर मिट्टी का तेल डाला था. मरते समय दिए गए बयान को नकारा नहीं जा सकता और ऐसे मामलों में कोई भी आरोपी को नहीं बचा सकता.
ये भी पढ़ें- MP: चरित्र संदेह में पत्नी और दो बच्चों पर किया जानलेवा हमला, बच्चे की मौत, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर
1997 से फरार था आरोपी निंगप्पा
शुरुआत में यह हत्या के प्रयास का मामला था, लेकिन चोटों के कारण उसकी मौत हो जाने के बाद इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया. तब (1997) से आरोपी निंगप्पा (70) फरार था. तुमकुरु के पुलिस अधीक्षक अशोक के वी ने पीटीआई को बताया, यह लंबे समय से लंबित मामला था. इसी बीच वह अपने गांव वापस आया.
इसके बाद उसके बेटे ने उससे संपर्क करना शुरू कर दिया और उस संपर्क के माध्यम से हमने उसे 27 साल बाद पकड़ लिया. यह गिरफ्तारी लंबे समय से लंबित मामलों को सुलझाने के लिए की गई है. शुरुआत में यह हत्या के प्रयास का मामला था, लेकिन चोटों के कारण महिला की मौत हो जाने के बाद इसे हत्या के मामले में बदल दिया गया.