पश्चिमी सिक्किम में एक 70 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी से बच्चा मिला है. व्यक्ति की पत्नी की उम्र 40 वर्ष है. यह बच्चा व्यक्ति को शादी से 20 साल बाद हुआ है. पति-पत्नी दोनों पहला बच्चा पाकर खुश हैं.
यह भी पढ़ें: अस्पताल के बाथरूम में हुआ बच्चे का जन्म, नर्स को बुलाते रहे परिजन, नवजात को ले गया कुत्ता
जानकारी के अनुसार 70 वर्षीय व्यक्ति की शादी 50 साल की उम्र में 20 वर्षीय युवती से हुई थी. लेकिन शादी के 20 साल बीत जाने के बाद भी दोनों को बच्चा नहीं हो रहा था. इसके लिए दोनों ने कई बार डॉक्टर को भी दिखाया. साथ ही दोनों ने बच्चा पैदा करने के लिए कई परम्परागत मान्यताओं का सहारा भी लिया.
इसी बीच 8 महीने पहले 70 वर्षीय व्यक्ति को जानकारी मिली की उनकी पत्नी गर्भवती है. हालांकि, इसके बाद भी व्यक्ति ने इस बात की जानकारी किसी से साझा नहीं की. बच्चा स्वस्थ पैदा हो, इसके लिए दोनों भगवान से प्रार्थना कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: विवाहिता के 26 हफ्ते के गर्भ को गिराने को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज, कहा- बच्चे का जन्म होगा
वहीं, 3 दिन पहले ही व्यक्ति की 40 वर्षीय पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया है. बच्चे के जन्म से दोनों बहुत खुश हैं. इस चमत्कारी जन्म ने सदियों से चली आ रही परम्परागत मान्यताओं में आस्था रखने वाले समुदाय में खुशी और आश्चर्य की लहर ला दी है.