देशभर में पूरे जोश के साथ रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर भारत-पाक सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया गया. इस दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जय के नारों के साथ गूंज गया. हालांकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया गया.
#WATCH | 75th Independence Day: Beating retreat takes place at Attari-Wagah border in Punjab pic.twitter.com/ULNfeDEHLr
— ANI (@ANI) August 15, 2021
बीएसएफ के जवानों की कदमताल को देखकर यहां मौजूद लोगों में जोश भर गया. इस शौर्य प्रदर्शन को देखकर हर कोई बिना ताली बजाए नहीं रह सका. पाकिस्तानी रेंजर्स भी बीएसएफ के इस प्रदर्शन के गवाह बने.
#WATCH | Punjab: Beating retreat ceremony underway at the Attari-Wagah border on #IndependenceDay. pic.twitter.com/ECjbtJPDow
— ANI (@ANI) August 15, 2021
ढोल नगाड़ों के साथ हुआ डांस
बीटिंग रिट्रीट के दौरान कलाकार ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए भी नजर आए. इस दौरान कलाकारों ने भांगड़ा भी किया. इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनने गुरुग्राम से आईं स्वेता ने बताया कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना एक रोमांचक पल था. इस इलाके का माहौल बिल्कुल अलग है.
Punjab | 75th #IndependenceDay celebrations underway at Attari-Wagah border in Amritsar pic.twitter.com/FZ5FtWgbmR
— ANI (@ANI) August 15, 2021
हर शाम होती है बीटिंग द रिट्रीट
अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर शाम 'बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी' होती है. इस दौरान BSF के जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक होता है. इसे देखने के लिए रोज भारत और पाकिस्तान की ओर से हजारों लोग आते हैं. लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर अलग ही बात होती है. हालांकि, पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना के चलते बिना दर्शकों की बीटिंग रिट्रीट हुई थी.