scorecardresearch
 

भारत माता की जय के नारों से गूंजा अटारी-वाघा बॉर्डर, बीटिंग रिट्रीट में दिखा भारतीय जवानों का जोश

बीएसएफ के जवानों की कदमताल को देखकर यहां मौजूद लोगों में जोश भर गया. इस शौर्य प्रदर्शन को देखकर हर कोई बिना ताली बजाए नहीं रह सका. पाकिस्तानी रेंजर्स भी बीएसएफ के इस प्रदर्शन के गवाह बने.

Advertisement
X
पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने शौर्य दिखाते बीएसएफ जवान
पाकिस्तानी रेंजर्स के सामने शौर्य दिखाते बीएसएफ जवान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जवानों की कदमताल देख लोगों में भरा जोश
  • लोगों ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

देशभर में पूरे जोश के साथ रविवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर भारत-पाक सीमा पर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया गया. इस दौरान अटारी-वाघा बॉर्डर भारत माता की जय और हिंदुस्तान जय के नारों के साथ गूंज गया. हालांकि, इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का भी पालन किया गया. 

Advertisement

 

बीएसएफ के जवानों की कदमताल को देखकर यहां मौजूद लोगों में जोश भर गया. इस शौर्य प्रदर्शन को देखकर हर कोई बिना ताली बजाए नहीं रह सका. पाकिस्तानी रेंजर्स भी बीएसएफ के इस प्रदर्शन के गवाह बने.

 

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ डांस 

बीटिंग रिट्रीट के दौरान कलाकार ढोल नगाड़ों पर डांस करते हुए भी नजर आए. इस दौरान कलाकारों ने भांगड़ा भी किया. इस ऐतिहासिक पल की गवाह बनने गुरुग्राम से आईं स्वेता ने बताया कि बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी देखना एक रोमांचक पल था. इस इलाके का माहौल बिल्कुल अलग है. 
 

 

हर शाम होती है बीटिंग द रिट्रीट
अटारी-वाघा बॉर्डर पर हर शाम 'बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी' होती है. इस दौरान BSF के जवानों का जोश और उत्साह देखने लायक होता है. इसे देखने के लिए रोज भारत और पाकिस्‍तान की ओर से हजारों लोग आते हैं. लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर अलग ही बात होती है. हालांकि, पिछले साल स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना के चलते बिना दर्शकों की बीटिंग रिट्रीट हुई थी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement