scorecardresearch
 

75वां स्वतंत्रता दिवस आज, PM मोदी फहराएंगे तिरंगा, लाल किले पर पहली बार होगी पुष्प वर्षा

देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) मना रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस  'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. पूरा देश देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है.

Advertisement
X
पीएम मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लाल किले पर पहली बार होगी पुष्प वर्षा
  • स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा भी रहेंगे मौजूद
  • लाल किले से पीएम मोदी देंगे राष्ट्रीय सलामी

देश आज स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की 75 वीं वर्षगांठ (75th Anniversary) मना रहा है. इस साल स्वतंत्रता दिवस  'आजादी का अमृत महोत्सव' के तौर पर मनाया जा रहा है. पूरा देश देशभक्ति के जज्बे से लबरेज है. देशभर में अलग-अलग जगहों पर मंत्रालयों, राज्य सरकारों, सैन्य बलों और आम जनता द्वारा कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

Advertisement

देश के 75वीं स्वतंत्रता दिवस की वर्षगांठ के जश्न का नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) करेंगे. आज सुबह पीएम मोदी लाल किले से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष मनाने के लिए मार्च 2021 में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से 'आजादी का अमृत महोत्सव' शुरू किया था. यह उत्सव 15 अगस्त, 2023 तक चलेगा.

आज ऐसा है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शेड्यूल:

सुबह 7:05 बजे- प्रधानमंत्री मोदी, राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की समाधि राजघाट पर फूल चढ़ाएंगे.
7:10 बजे - प्रधानमंत्री राजघाट से लाल किले के लिए रवाना होंगे.
7:20 बजे - लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर होगा.
7:30 बजे - प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर पर देश का तिरंगा झंडा फहराएंगे.

राष्ट्रगान के बाद प्रधानमंत्री का भाषण होगा.

पीएम को रिसीव करेंगे रक्षा मंत्री

Advertisement

पीएम मोदी जब लाल किले पर पहुंचेंगे तो उन्हें रिसीव करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट और सुरक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार मौजूद होंगे. इस दौरान दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा का रक्षा सचिव, प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे. इसके बाद जीओसी दिल्ली क्षेत्र नरेंद्र मोदी को सैल्यूटिंग बेस तक ले जाएंगे, जहां संयुक्त इंटर-सर्विसेज और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सलामी देंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करेंगे.

पीएम के लिए गार्ड ऑफ ऑनर दल में सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस से प्रत्येक में एक अधिकारी और 20 पुरुष शामिल होंगे. भारतीय नौसेना इस वर्ष समन्वय सेवा है. गार्ड ऑफ ऑनर की कमान कमांडर पीयूष गौर संभालेंगे.पीएम गार्ड में नौसेना दल की कमान लेफ्टिनेंट कमांडर सुने फोगाट, सेना की टुकड़ी की कमान मेजर विकास सांगवान और वायु सेना के दस्ते की कमान स्क्वॉड्रन लीडर ए बेरवाल संभालेंगे. दिल्ली पुलिस दल की कमान अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम जिला) सुबोध कुमार गोस्वामी संभालेंगे.

गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण करने के बाद पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर के लिए रवाना होंगे जहां उनका स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे, नौसेनाध्यक्ष एडमिरल करमबीर सिंह और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया करेंगे. जीओसी दिल्ली क्षेत्र राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रधानमंत्री को प्राचीर के मंच पर ले आएंगे.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- Independence Day 2021: भारत के अलावा और कौन से देश हैं जो 15 अगस्‍त को मनाते हैं आजादी का जश्‍न

पीएम मोदी देंगे राष्ट्रीय सलामी

तिरंगा फहराने के बाद पीएम मोदी राष्ट्रीय सैल्यूट देंगे. 16 सदस्यीय नेवी बैंड ध्वजारोहण और राष्ट्रीय सैल्यूट के दौरान राष्ट्रगान की धुन बजाएंगे. बैंड का संचालन एमसीपीओ विंसेंट जॉनसन द्वारा किया जाएगा. लेफ्टिनेंट कमांडर पी प्रियंबदा साहू राष्ट्रीय ध्वज फहराने में प्रधानमंत्री की सहायता करेंगी.  इसके साथ विशिष्ट 2233 फील्ड बैटरी (औपचारिक) के बहादुर जवानों द्वारा 21 तोपों की सलामी दी जाएगी.

नीरज चोपड़ा समेत कई अन्य खिलाड़ी रहेंगे मौजूद

ओलंपिक की भाला फेंक स्पर्धा में भारत को पहली बार स्वर्ण पदक जिताने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा उन 32 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया गया है. लगभग 240 ओलिंपियन, सहयोगी स्टाफ और साई तथा खेल महासंघ के अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.

इसपर भी क्लिक करें- सीमा से समुद्र तक मुस्तैद जवान, परिंदा भी ना मार पाए पर, जानिए स्वतंत्रता दिवस पर कैसी है सुरक्षा व्यवस्था
 

पहली बार होगी पुष्प वर्षा

रविवार को जैसे ही पीएम मोदी तिरंगा फहराएंगे, अमृत फॉर्मेशन में वायुसेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टरों द्वारा कार्यक्रम स्थल पर फूलों की वर्षा की जाएगी. एक हेलिकॉप्टर विंग कमांडर बलदेव सिंह बिष्ट उड़ा रहे होंगे जबकि दूसरे हेलिकॉप्टर की कमान विंग कमांडर निखिल मेहरोत्रा ​​के पास होगी. ऐसा पहली बार होगा जब तिरंगा फहराने के बाद पुष्प वर्षा होगी. पुष्प वर्षा के बाद पीएम राष्ट्र को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के भाषण के समापन पर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे. अलग-अलग स्कूलों से पांच सौ एनसीसी कैडेट (आर्मी, नेवी और एयफोर्स) इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे.

Advertisement

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 

दिल्ली पुलिस के कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस पर जो जश्न होंगे, उसको देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा को लेकर पिछले साल जैसी ही तैयारी की गई है लेकिन इस बार सुरक्षा का खतरा दूसरी तरह का है. उसको ध्यान में रखते हुए इस बार चौकसी बढ़ा दी गई है. हमारे सामने जो समस्याएं हैं उनको देखते हुए हर तरह के बंदोबस्त किए गए हैं. उन्होंने कहा कि ड्रोन अटैक और अलर्ट को देखते हुए काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी तैनात की गई है ताकि अगर कोई कार्यक्रम को ड्रोन के जरिए डिस्टर्ब करने या हमला करने की कोशिश करता है तो उसका काउंटर किया जा सके. संवेदनशील इलाकों में काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी लगाई गई है और उसी के अनुसार उनका प्रयोग किया जाएगा.

देखें- 15 अगस्त से पहले दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, जगह-जगह CISF के कमांडो हुए तैनात

ट्रैफिक में बदलाव 

गाजियाबाद पुलिस की तरफ से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें बताया गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा ईडीएम मॉल तथा महाराजपुर बॉर्डर/आनंद विहार को बंद कर दिया गया है. जिन लोगों को दिल्ली जाना है वह सूर्य नगर सीमापुरी व तुलसी निकेतन होकर दिल्ली जाएं.

मेट्रो स्टेशनों पर नहीं होगी पार्किंग

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा भी बंद की गई है. 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से लेकर 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक यहां गाड़ियों को पार्क करने की मनाही रहेगी. हालांकि, इस दौरान मेट्रो ट्रेनें चलती रहेंगी. 14 अगस्त की रात 11 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 1 बजे तक माल ढोने वाली गाड़ियां गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली नहीं जा सकेंगी. ऐसे वाहनों के गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली जाने के लिए वैकल्पिक रास्ते पुलिस की ओर बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि ऐसी गाड़ियां चिल्ला रेड लाइट (बॉर्डर) से होकर दिल्ली से दूसरे राज्य जा सकते हैं. इसके अलावा डीएनडी (बॉर्डर) और कालिंदी कुंज यमुना (बॉर्डर) के रास्ते दिल्ली से दूसरे राज्य जा सकते हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement