देश आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.देश में आजादी के अमृत महोत्सव के जश्न की शुरुआत हो गई है. स्वतंत्रता दिवस के पर्व पर टोक्यो ओलंपिक 2020 के सितारे भी पहुंचे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया और ओलंपिक खिलाड़ियों के सम्मान में तालियां बजवाईं. पीएम ने कहा है कि युवा पीढ़ी और खेलों के सम्मान में तालियां बजाएं.
पीएम मोदी ने कहा, 'ओलंपिक में भारत की युवा पीढ़ी ने भारत का नाम रोशन किया है. मैं आज देशवासियों को कहता हूं कि हमारे खिलाड़ियों के सम्मान में कुछ पल तालियां बजाएं और उनका सम्मान करें. भारत के खेलों का सम्मान, भारत की युवा पीढ़ी का सम्मान, भारत को गौरव दिलाने वाले खिलाड़ियों का आज सम्मान देश कर रहा है.'
ओलंपिक के पदकवीर लाल किले पर मौजूद
भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा, सिल्वर मेडलिस्ट मीरा बाई चानू भी लाल किले पर मौजूद हैं. देश की स्टार शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी लालकिले पर होने वाले कार्यक्रम में मौजूद हैं. इसके अलावा भारतीय हॉकी टीम के सितारे भी लाल किले पहुंचे.
PM MODI LIVE: लालकिले से पीएम मोदी ने दिया नारा- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास
कुश्ती में रजत पदक दिलाने वाले रवि दहिया (कुश्ती) और बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोर्गोहेन भी मौजूद हैं. वहीं स्टार पहलवान बजरंग पूनिया भी लाल किले पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से खिलाड़ियों की तारीफ की.
क्या बोले गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा?
वहीं स्वतंत्रता दिवस समारोह के कार्यक्रम से पहले गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने कहा कि, हम पहले टीवी पर ध्वजारोहण देखते थे, आज हम सामने से देख सकेंगे. यह हमारे लिए नया अनुभव है. हमने लंबे समय से एकल खेल में गोल्ड मेडल नहीं जीता था. मैंने इस बार जीता और मुझे खुशी है कि देश को मेरी वजह से गर्व महसूस हो रहा है.