scorecardresearch
 

Independence Day 2024: हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 21 तोपों की सलामी... लाल किले से PM मोदी रखेंगे विकसित भारत का विजन

15 अगस्त, 2024 को देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस की थीम विकसित भारत @2024 रखा गई है, जिसमें प्रधानमंत्री अगले दशकों में देश के विकास की रूपरेखा पेश करेंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोद 15 अगस्त को दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किले से 78वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में राष्ट्र का नेतृत्व करेंगे. वे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और अपना पारंपरिक संबोधन देंगे, जिसका थीम 'विकसित भारत @ 2047' रखा गया है. इसका उद्देश्य 2047 में स्वतंत्रता की शताब्दी तक भारत को एक विकसित राष्ट्र में बदलने की दिशा में सरकार की कोशिशों को आगे बढ़ाना है.

Advertisement

जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए लगभग 6,000 स्पेशल गेस्ट्स को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में खासतौर पर अटल इनोवेशन मिशन जैसी पहलों से जुड़े लोग, मेरा युवा भारत के वॉलंटियर्स, आदिवासी समुदाय के लोग और किसान संगठनों के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

यह भी पढ़ें: 'राष्ट्र संपूर्ण गौरव प्राप्त करेगा', स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

बताया जा रहा है कि विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों से पारंपरिक पोशाक पहने लगभग 2,000 लोगों को भी इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा MyGov और आकाशवाणी के सहयोग से आयोजित अलग-अलग ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के तीन हजार विजेता भी इस समारोह का हिस्सा होंगे.

लाल किले पर रक्षा मंत्री करेंगे पीएम का स्वागत

लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का रक्षा मंत्री और रक्षा सचिव सहित प्रमुख हस्तियों द्वारा स्वागत किया जाएगा. सेना, नौसेना, वायु सेना और दिल्ली पुलिस के कर्मियों के गार्ड ऑफ ऑनर उनका स्वागत करेगा. प्रधानमंत्री इस गार्ड का निरीक्षण करेंगे, जिसमें कोऑर्डिनेटिंग जवान और कमांडिंग अधिकरी शामिल होंगे.

Advertisement

फील्ड गन से दी जाएगी 21 तोपों की सलामी

प्रधानमंत्री झंडा फहराने के लिए प्राचीर की तरफ बढ़ेंगे, जब स्वदेशी 105 एमएम लाइट फील्ड गन का इस्तेमाल करके 21 तोपों की सलामी दी जाएगी. यह राष्ट्रीय गौरव और उत्सव का एक अहम क्षण होगा. वहीं राष्ट्रीय ध्वज गार्ड तिरंगे को फहराए जाने पर राष्ट्रीय सलामी देंगे, जिसमें सशस्त्र बलों और दिल्ली पुलिस के प्रतिनिधि शामिल होंगे.

हेलिकॉप्टरों से होगी पुष्प वर्षा

प्रधानमंत्री जैसे ही झंडा फहराएंगे, वैसी ही स्वदेशी अडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टरों से फूलों की पंखुड़ियां बरसाई जाएंगी. यह हवाई प्रदर्शन भारतीय वायु सेना के विंग कमांडरों द्वारा किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी इस मौके पर अगले दशकों में देश को विकसित बनाने की रूपरेखा पेश कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 77वां या 78वां, इस साल कौन-सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है भारत? यहां दूर करें अपनी कन्फ्यूजन

एनसीसी के कैडेट गाएंगे राष्ट्र गान

प्रधानमंत्री के झंडा फहराने के साथ ही यहां मौजूद राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट राष्ट्रगान गाएंगे, जो कि राष्ट्रीय एकता और गौरव का प्रतीक है. कैडेट एक ऐसे आयोजन में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें 'मेरा भारत' लोगो को हाइलाइट किया जाएगा, जिसमें कस्टमाइज्ड तिरंगा किट शामिल होंगे. इनके अलावा नेशनल सर्विस स्कीम के 500 वॉलंटियर्स भी सक्रीय भूमिका निभाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement