देश के कई राज्यों की पुलिस अवैध नशे के कारोबारियों के खिलाफ अभियान चला रही है. ऐसे में मिजोरम के आइजोल में अलग-अलग अभियानों के दौरान हेरोइन और गांजा के साथ आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उधर, पुलिस ने 220 ग्राम हेरोइन और 105 किलोग्राम गांजा बरामद की है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है.
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में असम के कछार के दो आरोपी और मणिपुर के फेरजावल और आइजोल के एक-एक आरोपी शामिल हैं. आबकारी अधिकारियों और असम राइफल्स के कर्मियों द्वारा गुरुवार को तीन अभियानों के दौरान कुल 220 ग्राम हेरोइन और 105 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें- नशे का काला कारोबारः झारखंड में पकड़ा गया 2 करोड़ का गांजा, असम से डेढ़ करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त
अधिकारी ने बताया कि गांजा मेघालय और त्रिपुरा से तस्करी कर लाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि आठ आरोपियों पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है. इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुंबई में नशे का काला कारोबार, एक महीने में 16 किलो ड्रग्स बरामद, 12 पेडलर्स गिरफ्तार
ड्रग्स की तस्करी में शामिल दो भाईयों समेत तीन लोग गिरफ्तार
बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र में नवी मुंबई पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. टीम ने पड़े गए तस्करों के कब्जे से 20 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन भी बरामद की थी.