मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पिछले 24 घंटे में 9 नवजात शिशुओं और एक 2 साल के बच्चे की मौत हो गई है. एक ही दिन में इतने बच्चों की मौत से राज्य में हड़कंप मच गया है. प्रशासन के मुताबिक, मौत के कारणों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन पहले ही किया जा चुका है.
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि उन दस में से तीन का जन्म मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुआ था. अन्य को गंभीर हालत में उपखण्डों से रेफर किया गया. डॉक्टरों ने यह भी कहा कि दो साल के बच्चे का न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के कारण उनके अस्पताल में इलाज चल रहा था. इस घटना के बाद अस्पताल में जो अन्य बच्चें भर्ती हैं, उनके माता पिता भी चिंतित हो गए हैं.
अस्पताल का चल रहा है नवीनीकरण
मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, जंगीपुर उप-जिला अस्पताल के शिशु विभाग का नवीनीकरण कार्य पिछले छह सप्ताह से चल रहा है इसलिए जंगीपुर अनुमंडल के सभी बच्चों को बहरामपुर भेजा जा रहा है. अस्पताल के अधिकारियों ने यह भी बताया कि कि डोमकल, लालबाग उप-विभागीय अस्पताल में नवजात शिशुओं को बड़े पैमाने पर बहरामपुर रेफर किया जा रहा है. इन अस्पतालों में जब केस बिगड़ जाता है तो नवजात शिशुओं को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया जाता है.
हॉस्पिटल अथॉरिटी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले की एक रिपोर्ट पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग को भेज दी गई है. मुर्शिदाबाद अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने कुल 380 नवजात शिशुओं को इस अस्पताल में भेजा गया था.