scorecardresearch
 

Nipah virus: केरल के कोझिकोड में 12 वर्षीय बच्चे की निपाह वायरस से मौत

केरल (Kerala) के कोझिकोड में निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित होने के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत (Death) हो गई है. कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती इस बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण थे.

Advertisement
X
मामला केरल के कोझिकोड का है. (सांकेतिक तस्वीर)
मामला केरल के कोझिकोड का है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बच्चे की सैंपल रिपोर्ट आई निपाह पॉजिटिव
  • पहले से गंभीर थी बच्चे की हालत
  • केरल में पहले भी देखे गए हैं निपाह के मामले

केरल (Kerala) के कोझिकोड में निपाह वायरस (Nipah Virus) से संक्रमित होने के चलते एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत (Death) हो गई है. कोझिकोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती इस बच्चे में निपाह वायरस संक्रमण के लक्षण थे. आज (रविवार) सुबह उसकी मौत हो गई.

Advertisement

एनआईवी पुणे ने इस बात की पुष्टि की है कि केरल से लिए गए सैंपल का रिजल्ट निपाह पॉजिटिव आया है. बच्चे की मौत आज सुबह हुई, उसकी हालत पहले से गंभीर थी. कल मंत्रियों और संबंधित अधिकारियों की निपाह वायरस संक्रमण को मीटिंग हुई थी. जिसके बाद एक टीम गठित कर हालात पर नियंत्रण पाने का फैसला किया गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और अन्य प्रक्रियाएं पहले से शुरू कर दी गई हैं. विशेष अधिकारियों की तैनाती की गई है.

जिस बच्चे की मौत हुई है, उसे पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से वापल उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन एहतियात बरतना जरूरी है. फिलहाल  बच्चे के परिवार से और अन्य संबंधियों में से किसी को भी कोई लक्षण नहीं है.

Advertisement

केंद्र सरकार ने राज्य में  नेशनल सेंटर फॉर डिसिज कंट्रोल (National Centre for Disease Control) की एक टीम भेजी है, जो आज केरल पहुंचेगी. मंत्रालय ने कहा कि टीम, राज्य को तकनीकी सहायता मुहैया कराएगी.

यह मामला सामने आने के बाद परिवार में या फिर गांव, इलाकों में सक्रिय मामलों की तलाश शुरू कर दी गई है. बीते 12 दिन में संपर्क में आए लोगों को भी ट्रेस किया जा रहा है. सख्त क्वारंटीन की हिदायत दी गई है. इसके अलावा सैंपल कलेक्शन और लैब टेस्टिंग भी जारी है. बता दें कि साल 2018 में भी केरल के कोझिकोड और  मलप्पुरम में निपाह के मामले देखे गए थे. निपाह वायरस फ्रूट बैट (चमगादड़) की लार (सलाइवा) से फैलता है.

 

Advertisement
Advertisement