कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़े होटल में ग्राहक को परोसे गए खाने में कॉकरोच मिलने पर बवाल मच गया. खाने में कॉकरोज मिलने के बाद हाई कोर्ट के वकील ने होटल कर्मचारियों पर बदतमीजी करने और धक्का देने का आरोप लगाया है. वकील का आरोप है कि जब उन्होंने खाना ऑर्डर किया तो उन्हें पनीर की ग्रेवी में कॉकरोच मिला था.
बेंगलुरु के विधान सौधा पुलिस स्टेशन में इसको लेकर पीड़ित वकील ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि होटल के कर्मचारियों ने वकील को घसीटा, धक्का दिया और धमकी दी. पुलिस ने आईपीसी की धारा 352, 341, 504 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की है.
इस मामले को लेकर डीसीपी (सेंट्रल) शेखर एचटी ने एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा, 'एक वकील ने कल एक निजी होटल में दोपहर का भोजन करने के बाद विधान सौधा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. यह घटना 4 जनवरी, 2024 को लगभग तीन बजे हुई, जब वकील को अपने भोजन में कॉकरोच मिला.
अधिकारी ने कहा, उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया और उसने होटल रसोई में अपने मोबाइल फोन से रखे गए भोजन और उसकी तैयारी का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.
कथित तौर पर इसी वजह से कर्मचारियों ने उसे धक्का दिया और उसके साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर होटल के दो सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और फिलहाल जांच चल रही है."