scorecardresearch
 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और परिवार के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत, लगे धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ कर्नाटक के लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है. आरोपों में धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, दस्तावेजों की जालसाजी, सरकारी जमीन को अवैध रूप से हासिल करने की साजिश और सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से हड़पने शामिल है.

Advertisement
X
मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)
मल्लिकार्जुन खड़गे. (फाइल फोटो)

भाजपा नेता एनआर रमेश ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों में धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, दस्तावेजों की जालसाजी, सरकारी जमीन को अवैध रूप से हासिल करने की साजिश और सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से हड़पने में मदद करना शामिल है.

Advertisement

आरोपों में से एक सरकारी संपत्ति को अवैध रूप से मंजूरी देने से जुड़ा हुआ है. शिकायत में यह भी दावा किया गया है कि सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट को संदिग्ध परिस्थितियों में पांच एकड़ जमीन आवंटित की गई थी. इसे लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे, मंत्री प्रियांक एम. खड़गे, राहुल एम. खड़गे, राधाबाई एम. खड़गे, राधाकृष्ण, मंत्री एम. बी. पाटिल और आईएएस अधिकारी डॉ. एस. सेल्वाकुमार का नाम शिकायत में दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: 'मैं आपको जम्मू-कश्मीर के लिए कांग्रेस का एजेंडा समझाना आया हूं', जम्मू में बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

394 पन्नों के दस्तावेज

सबूत के तौर पर कुल 394 पन्नों के दस्तावेज पेश किए गए हैं. एनआर रमेश ने जो दस्तावेज पेश किए हैं, उनसे पता चलता है कि दो अलग-अलग सरकारी एजेंसियों ने एक ही ट्रस्ट को दो संपत्तियां आवंटित की हैं.

Advertisement

2014 में, बेंगलुरु के बीटीएम चौथे स्टेज के दूसरे ब्लॉक में 8,002 वर्ग मीटर (86,133 वर्ग फीट) का सीए प्लॉट, साइट नंबर 05, बैंगलोर विकास प्राधिकरण के माध्यम से आवंटित किया गया था. इसके अतिरिक्त, बेंगलुरु में हाई-टेक डिफेंस एंड एयरोस्पेस पार्क के हार्डवेयर सेक्टर में पांच एकड़ सीए जमीन, केआईएडीबी द्वारा 30/05/2024 को सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट के राहुल एम. खड़गे को आवंटित की गई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement