अहमदाबाद में बाप-बेटी के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक हैवान पिता ने अपनी ही 14 साल की नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. बेटी गर्भवती हो गई और उसने सिविल अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया. दरियापुर पुलिस ने नाबालिग के हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़िता की मां के मुताबिक, 14 साल की बेटी को पेट दर्द के कारण इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची को जन्म देने को लेकर दरियापुर पुलिस ने जांच शुरू की है.
दरियापुर थाना के इंस्पेक्टर ने बताया, पिता ने ही बेटी को अपनी हवस का शिकार बनाया. पुलिस की मौजूदगी में मां ने नाबालिग से पूछा कि उसके साथ यह किसने किया? तो पीड़िता ने कहा कि कोई और नहीं, बल्कि वह हैवान उसका पिता ही है.
पुलिस ने बताया कि महिला ने अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस संबंध में आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी का मेडिकल करवाया जा रहा है. जिसके बाद कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करेंगे.
पुलिस को पीड़िता ने बताया, पिछले एक साल से पिता बार-बार उसका शारीरिक शोषण करते रहे. माता की अनुपस्थिति में उसे डराते-धमकाते रहते थे. पिता ने ही उसकी इच्छा के विरुद्ध बार-बार दुष्कर्म किया. पिता के डर की वजह से नाबालिग ने यह हकीकत मां से छिपाई थी. लेकिन अंत में नाबालिग गर्भवती हो गई और जब उसने बच्ची को जन्म दिया तो हैवान पिता की करतूत सामने आ गई.
बता दें कि आरोपी अहमदाबाद में मजदूरी करता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के कुल 6 बच्चे हैं, जिनमें से 3 बेटियां हैं. जिसने बच्चे को जन्म दिया, वह सबसे बड़ी बेटी है. अहमदाबाद सिविल अस्पताल में 14 साल की नाबालिग और नवजात अभी डॉक्टरों की निगरानी में है.