रूसी स्पुतनिक (Sputnik V) कोविड-19 वैक्सीन की एक डोज भारत में करीब 1,000 रुपये की पड़ेगी. भारत में स्पुतनिक का आयात करने वाली कंपनी डॉ. रेड्डीज लेबारेटरीज ने यह जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि इस टीके को सेंट्रल ड्रग्स लेबोरेटरीज (CDL) से जरूरी मंजूरी मिल गई है. यह वैक्सीन अगले हफ्ते बाजार में उपलब्ध हो जाएगी.
इस टीके को डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है. डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज ने स्टॉक एक्सचेंजों को यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि इस टीके की दो डोज लगवानी जरूरी है. कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन की एक डोज के लिए अधिकतम खुदरा मूल्य 948 रुपये है, जिस पर 5 फीसदी का जीएसटी लगेगा. यानी टीके की एक डोज करीब एक हजार रुपये में पड़ेगी..
हो गई लॉन्च
डॉ. रेड्डीज लैब ने इस वैक्सीन की सॉफ्ट लॉन्चिंंग करते हुए शुक्रवार को हैदराबाद में एक व्यक्ति को इसकी पहली डोज लगाई. स्पुतनिक वी के ट्विटर अकाउंट से हुए एक ट्वीट में बताया गया है, 'भारत में स्पुतनिक वी की पहली डोज लगाई गई है. इस तस्वीर में डॉ. रेड्डीज लेबोरेटरीज के कस्टम फार्मा सर्विसेज के ग्लोबल हेड दीपक सापरा हैदराबाद में स्पुतनिक वी की डोज लेते दिख रहे हैं.'
First doses of #SputnikV administered in India. On the picture Deepak Sapra, Global Head of Custom Pharma Services at @drreddys Laboratories is getting a shot of Sputnik V in Hyderabad. ✌️ pic.twitter.com/iBbTeB2DmT
— Sputnik V (@sputnikvaccine) May 14, 2021
इस टीके को डॉ. रेड्डीज लैब ने भारत में आयात किया है. रूस से वैक्सीन की खेप 1 मई को ही भारत पहुंच गई थी. डॉ. रेड्डीज लैब ने बताया कि इस टीके को 13 मई को सेंट्रल ड्रग्स रेगुलेटरी, कसौली से भी मंजूरी मिल गई है.
कंपनी ने बताया कि अभी टीके की और खेप आयात के द्वारा आएगी, लेकिन आगे इसे भारतीय साझेदार कंपनियों के द्वारा ही उत्पादित किया जाएगा.
आगे घटेंगे दाम!
कंपनी ने कहा कि आगे जब यह टीका भारत में बनने लगेगा तो इसके दाम कम हो सकते हैं. कंपनी भारत में छह टीका बनाने वाली कंपनियों से इसके उत्पादन के लिए बात कर रही है.
गौरतलब है कि नीति आयोग के एक सदस्य ने दावा किया है कि इस साल दिसंबर तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हो सकती हैं.
सरकार की शीर्ष थिंक टैंक माने जाने वाली संस्था नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके. पॉल ने कहा कि अगस्त से दिसंबर के बीच भारत में कोविड-19 वैक्सीन की 200 करोड़ से ज्यादा डोज उपलब्ध हो जाएंगी.
.