scorecardresearch
 

Guwahati Murder: अंतरंग तस्वीरें, लव ट्रायंगल और शादी का दबाव…  5 स्टार होटल में हो गई हत्या

पुणे के रहने वाले संदीप कांबले के साथ महिला की नजदीकियां बढ़ गईं थीं. इस दौरान उसने महिला की अंतरंग तस्वीरें खींच ली थी. हालांकि, महिला का पहले से एक प्रेमी था. लिहाजा, वह अपनी तस्वीरें हासिल करने के बाद संदीप से पीछा छुड़ाना चाहती थी. मगर, संदीप उस पर शादी के लिए दबाव बना रहा था. इसके बाद महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर रची खौफनाक साजिश. 

Advertisement
X
पुणे का रहने वाला मृतक संदीप कांबले (बीच में) , अंजलि शॉ (बाएं) और उसका प्रेमी विकास (दाएं).
पुणे का रहने वाला मृतक संदीप कांबले (बीच में) , अंजलि शॉ (बाएं) और उसका प्रेमी विकास (दाएं).

गुवाहाटी के एक 5 स्टार होटल में पुणे के एक व्यक्ति की हत्या के कुछ घंटों बाद असम पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में कोलकाता के एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, अंजलि शॉ और उसके प्रेमी बिकास शॉ ने कथित तौर पर अंजलि के पूर्व प्रेमी 42 साल के संदीप कांबली की हत्या कर दी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि इस वारदात को इसलिए अंजाम दिया गया, ताकि संदीप के पास मौजूद अंजलि की अंतरंग तस्वीरें हासिल की जा सकें. वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार होने की फिराक में थे. मगर, जोड़े को कोलकाता के लिए उड़ान भरने से कुछ घंटे पहले असम पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

पुलिस के मुताबिक, संदीप कांबली पुणे में कार डीलर का काम करता था. कोलकाता एयरपोर्ट पर एक रेस्तरां में काम करने वाली अंजलि शॉ के साथ उनका रिश्ता बन गया. हालांकि, अंजलि पहले से ही एक अन्य व्यक्ति बिकास शॉ के साथ रिलेशनशिप में थी.

शादी का दबाव बना रहा था संदीप

संदीप लगातार अंजलि पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि अंजलि ने उससे सभी रिश्ते तोड़ दिए थे. गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंता बोरा ने कहा, "महिला ने संदीप के साथ रिश्ता खत्म कर दिया था. मगर, संदीप उस पर हावी हो गया और उसका पीछा करना जारी रखा. महिला का पहले से ही बिकास शॉ नाम के एक व्यक्ति के साथ संबंध था."

Advertisement

फिर पीछा छुड़ाने की बनाई योजना 

अंजलि ने बिकास को कांबली के बारे में और उसके द्वारा ली गई अंतरंग तस्वीरों के बारे में बताया. फिर उन्होंने कांबली से मुकाबला करने और तस्वीरें वापस पाने की योजना बनाई. अंजलि ने 4 फरवरी को संदीप को गुवाहाटी में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसने उनके लिए एक होटल में एक कमरा बुक किया. बिकास ने उसी होटल में एक अलग कमरा बुक किया था. 

मोबाइल छीनने की कोशिश में हाथा-पाई

बिकास ने कांबली का सामना किया और उसका मोबाइल छुड़ाने की कोशिश की, जिसमें अंजलि की अंतरंग तस्वीरें थीं. इस दौरान बिकास और कांबली के बीच हाथापाई हुई, जिससे कांबली बेहोश हो गया. दहशत की हालत में बिकास और अंजलि मौके से भाग गए. पुलिसकर्मी ने कहा बाद में कांबली की मौत हो गई.

होटल के कर्मचारियों ने वारदाक के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने भी मामले में तेजी दिखाते हुए जांच शुरू कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, गेस्ट लिस्ट और हवाई अड्डे में आने-जाने वाले यात्रियों की सूची देखी और दोनों का पता लगा लिया. इसके बाद पुलिस ने रात 9.15 बजे संदिग्ध आरोपियों की कोलकाता उड़ान से कुछ घंटे पहले बिकास और अंजलि को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

इनपुट- सारस्वत कश्यप

Live TV

Advertisement
Advertisement