ओडिशा के मयूरभंज जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में एक बुजुर्ग दंपत्ति की कुल्हाड़ी से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमें पता चला कि रात करीब 9-10 बजे के बीच बिसोई पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत किताबेड़ा स्थित पितापाड़ा गांव में देबेंद्र नायक और चंपा नायक नामक दंपति की हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया और पूछताछ जारी है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय अजय नायक के रूप में हुई है. हमें संदेह है कि ये जादू-टोना या फिर पुरानी दुश्मनी से संबंधित मामला हो सकता है. आरोपियों ने मृतक दंपति पर कुल्हाड़ी से हमला किया. मामले की जांच की जा रही है और इस मामले में एक व्यक्ति शामिल पाया गया है.'
परिवार के सदस्यों के अनुसार, अजय को संदेह था कि देबेंद्र और चंपा के कथित जादू-टोने की वजह से उसके पिता और बेटे को बार-बार बीमारियां हो रही हैं. कथित तौर पर इसी विश्वास के कारण उसने दंपत्ति की हत्या की साजिश रची. घटना वाले दिन अजय ने पौधों को पानी देते वक्त देवेंद्र के पास जाकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद वह दंपत्ति के घर में घुस गया और सोते समय चंपा पर जानलेवा हमला कर दिया.
दंपत्ति की बहू सुमित्रा (जो इस मामले में चश्मदीद है) ने बताया कि वह अपनी नवजात बेटी के साथ आराम कर रही थी. बुजुर्ग दंपत्ति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हालांकि, वह अपनी बच्ची के साथ मौके पर भागने में सफल रही और मंगलवार सुबह अपने देवर रवींद्र नायक को घटना के बारे में जानकारी दी. इसके बाद रवींद्र ने तुरंत बिसोई पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या में इस्तेमाल होने वाले हथियार को बरामद कर अजय को गिरफ्तार कर लिया.