scorecardresearch
 

आज का दिन: लाल किला से क्या बोले प्रधानमंत्री मोदी?

लाल किले से क्या बोले प्रधानमंत्री, भारत और ब्रिटेन के बीच रिश्ते, क्या कांग्रेस में आएंगे प्रशांत किशोर,  बदल जाएगी सड़कों की तस्वीर? सुनिए 'आज का दिन' में शुभम तिवारी के साथ.

Advertisement
X
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे – लाल किले से गुरु तेग बाहदुर जयंती पर प्रधानमंत्री ने क्या कहा? ब्रिटेन के पीएम के भारत दौरे के बाद दोनों देशों के बीच क्या अहम बातचीत हुई? प्रशांत किशोर की कांग्रेस में इंट्री का रास्ता कितना साफ हुआ? वो कौन सी पॉलिसी है जिसे लागू होने पर बदल जाएगी भारतीय सड़कों की तस्वीर 

Advertisement

 

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’ जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं? 


लाल किले से क्या बोले प्रधानमंत्री    

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश पर्व समारोह में लाल किले से देश को संबोधित किया. इसे कोई सिख पर्व से जोड़कर देख रहा था तो कोई राजनीति से जोड़ से. हालांकि राजनीति के जानकार ये भी कह रहे हैं कि बीजेपी की इस राजनीति में संघ बट्टा लगा सकता है. वो कैसे और पॉलिटिकल सिग्नीफिकेन्स क्या है इसका ये समझा रहे हैं इंडिया टुडे के National Affairs Editor  राहुल श्रीवास्तव  

Advertisement

भारत-ब्रिटेन के बीच अहम फ़ैसले  

आज बोरिस जॉनसन पीएम मोदी के साथ बैठक करेंगे. ब्रिटिश PM की भारत दौरे से पहले 'नए युग की ट्रेड डील'  की काफी ज्यादा चर्चा है लेकिन पिछले बीस सालों की भारत-यूके के ट्रेड रिलेशन को देखें तो वो क्या तस्वीर बयां करती है और यूके ट्रेड सेक्टर को देखते हुए कितना अहम पार्टनर है, ये बता रहे हैं इंडिया टुडे में investigative and data journalist सम्राट शर्मा     

कांग्रेस में आएंगे प्रशांत किशोर?

प्रशांत किशोर किसी के लिए वे पॉलिटिकल कम्युनिकेशन स्ट्रैटजिस्ट हैं तो कुछ के लिए पॉलिटिकल कंसल्टेंट और पोलिटिकल एनालिस्ट. लेकिन ऐसा लगता है अब वो सिर्फ पॉलिटिशियन जाना चाहते हैं. कॉंग्रेस के जेनेरल सेक्रेटरी हैं तारिक़ अनवर, उन्होंने कल कहा कि प्रशांत किशोर बिना किसी शर्त के पार्टी में शामिल होना चाहते हैं. लेकिन एक स्टेटस को वाली पार्टी के लिए शायद उनको इंडक्ट करना इतना आसान नहीं. सवाल ये है कि किस रोल में वे कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं? इस बारे में बात कर रहे सीनियर जर्नलिस्ट रशीद क़िदवई   

बदल जाएगी सड़कों की तस्वीर?

नीति आयोग इस साल के अंत तक Battery Swapping policy लाने जा रही और ये अगले साल से action में होगा. नीति आयोग के infrastructure connectivity-Transport and electric mobility advisor शुभेंदु ज्योति सिन्हा के मुताबिक पिछले साल के financial year तक पैंतिस हज़ार इलेक्ट्रिक गाड़ियां थीं जो आज दो लाख तीस हजार हैं और अगले साल की पहली तिमाही तक ये सात से आठ लाख तक पहुंचने वाली है. इसे लेकर इतनी चर्चा क्यों है, बता रहे हैं आज तक रेडियो रिपोर्टर शुभम वर्मा से जो टेक और ऑटोमोबाइल सेक्टर को कवर करते हैं.   

Advertisement

इसके अलावा सुनिए आज के अखबार में देश दुनिया की सुर्खियां और इतिहास में आज की तारीख की अहमियत, क्या क्या हुआ था आज की तारीख में, शुभम तिवारी से  

22 अप्रैल 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

 

Advertisement
Advertisement