scorecardresearch
 

आज का दिन: ओमिक्रॉन से कितना खतरनाक है कोरोना का नया वैरिएंट IHU?

फ्रांस में भी लाखों कोविड केसेज दर्ज किए जा रहे हैं और अब ऊपर से उसी फ्रांस में कोरोना के नए वैरिएंट IHU वेरिएंट के मरीज़ मिलने शुरू हो गए हैं. इस वैरिएंट से प्रभावित 12 मरीज़ यहां मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस IHU वेरिएंट का म्यूटेशन तो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा है. ओमिक्रॉन अगर 32 बार म्यूटेट करता है तो वहीं IHU 46 दफा म्यूटेट कर जाता है. तो IHU दुनिया के लिए कितना बड़ा ख़तरा बन सकता है?

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

ओमिक्रॉन की स्थिति भयावह होती जा रही है. दिल्ली में कोरोना पॉज़िटिविटी रेट करीब 9 फ़ीसदी हो गया है, जिसके बाद वहां वीकेंड कर्फ्यू लगा दिया गया है. इधर मुंबई में भी कल 11 हज़ार के करीब कोरोना केस मिले हैं, दो लोगों की मौत भी हुई है. रांची में तो कोविड के 90 फ़ीसदी नए केसेज़ ओमिक्रॉन के हो गए हैं और अरविंद केजरीवाल, बाबूल सुप्रियो जैसे नेता भी कल कोविड पॉजिटिव पाए गए. उधर दुनिया में अमेरिका की स्थिति ओमिक्रॉन से बेहद गंभीर है. रोज़ाना वहां 8 से 10 लाख के बीच कोरोना केस आ रहे हैं. फ्रांस में भी लाखों कोविड केसेज दर्ज किए जा रहे हैं और अब ऊपर से उसी फ्रांस में कोरोना के नए वैरिएंट IHU वेरिएंट के मरीज़ मिलने शुरू हो गए हैं. इस वैरिएंट से प्रभावित 12 मरीज़ यहां मिले हैं. बताया जा रहा है कि इस IHU वेरिएंट का म्यूटेशन तो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा है. ओमिक्रॉन अगर 32 बार म्यूटेट करता है तो वहीं IHU 46 दफा म्यूटेट कर जाता है. तो IHU दुनिया के लिए कितना बड़ा ख़तरा बन सकता है?

Advertisement

ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोपों के बीच जहां एक तरफ सरकारें तमाम तरह की जद्दोजहद में लगी हैं कि किस तरह पब्लिक गैदरिंग को रोका जाए तो वहीं दूसरी तरफ देश में चुनावी माहौल भी अपने चरम पर है. रैलियों और सभाओं का दौर जारी है.  देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं जो अगले कुछ दिनों में होने हैं. इसी कड़ी में उत्तरप्रदेश में तमाम रैलियों और उद्घाटन-शिलान्यासों के बाद आज पीएम पंजाब के फिरोजपुर जाने वाले हैं. यहां वो एक सभा को सम्बोधित करेंगे और करीब 43 हज़ार करोड़ रूपए की योजनाओं का एलान करेंगे. इसी के साथ वो दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस-वे की आधारशिला भी रखेंगे. जो दिल्ली से अमृतसर और दिल्ली से कटरा की दूरी को आधा करने में सहायक होगा. एक बात और गौर करने वाली है कि तीनों कृषि कानूनों के रद्द होने के बाद पीएम का ये पहला पंजाब दौरा है. इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि इसी कार्यक्रम से पंजाब में बीजेपी और कैप्टन अमरिंदर के बीच हुए गठबंधन के प्रचार का आग़ाज़ होगा. हालांकि पंजाब के किसान संगठनों का कृषि कानूनों से शुरू हुआ विरोध,  कानून वापस लिए जाने के बाद भी शांत नहीं हो रहा है, जो आज पीएम के कार्यक्रम के लिए मुश्किल का सबब ज़रूर बन सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि क़रीब ग्यारह किसान संगठनों ने पीएम के दौरे का विऱोध करने का ऐलान किया है.  तो पीएम यहां  कोई ख़ास समीकरण साधने की कोशिश में है या कोई और बात है?

Advertisement

पौराणिक मान्यताओं के हिसाब से दानवीर कर्ण की भूमि, कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तस्वीर विधानसभा और लोकसभा चुनाव के मामले में बिल्कुल उलट दिखती है. लोकसभा की बात करें तो 1991 से ही बुलंदशहर भाजपा का गढ़ रहा है. साल 1991 से 2004 तक लगातार छत्रपाल सिंह बीजेपी की टिकट से यहां के सांसद रहे और 1991-92 में यूपी के मुख्यमंत्री रहे कल्याण सिंह यहां से 2004 में सांसद चुने गए थे. वहीं दूसरी ओर बात अगर यहां के विधानसभा सीटों की करें तो बुलंदशहर में कुल 7 विधानसभा सिटें हैं. सिकंदराबाद, बुलंदशहर, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर और खुर्जा. और ये तमाम विधानसभा सीटें एक से दो कार्यकाल से ज्यादा किसी एक पार्टी को अपने यहां टीकने नहीं देती. इन सातों विधानसभा सीटों पर कभी कांग्रेस का राज रहा, तो कभी लोक दल, जनता दल, सपा, बसपा, बीजेपी का दबदबा रहा. 2017 विधानसभा चुनाव में बुलंदशहर की सातों सीटों को बीजेपी ने अपने पाले में किया था. लेकिन इस बात को गुज़रे अब पांच बरस होने को है और इन पांच बरस के बाद बुलंदशहर का मिजाज क्या है? वहां के मुद्दे क्या हैं, चिंताएं क्या हैं?

साउथ अफ्रीका के सिटी ऑफ़ गोल्ड यानी जोहानिसबर्ग में इंडिया के साथ टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मैच मेजबान टीम खेल रही है. कल खेल का दूसरा दिन था और दोनों ही टीमें एक एक बार ऑल आउट हो चुकी हैं. इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 202 रन बनाया था. जवाब में दक्षिण अफ्रीका 229 रन बना पाई. भारत के शार्दूल ठाकुर ने शानदार बॉलिंग करते हुए सात विकेट चटकाए. इंडिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है. दोनों ओपनर्स पवैलियन लौट चुके हैं और स्कोरबोर्ड पर 85 रन टंगे हैं. करियर के अहम मोड़ पर खड़े इंडियन मिडिल ऑर्डर के दो बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे क्रीज़ पर मौजूद हैं. तो ये मैच किसके पक्ष में जाता दिख रहा है, इंडिया की जीत के कितने चांसेज हैं और इसके लिए इंडियन बैट्समेन को क्या करना पड़ेगा?

Advertisement


5 जनवरी 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement