‘आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में - भारत के पहले CDS जनरल बिपिन रावत का आज होगा अंतिम संस्कार, बंगाल में बंगाली बोलने वालों को नौकरी में वरियता देने की बात ममता की पॉलिटिक्स को कैसे असर करेगी? यूपी के सिद्धार्थनगर में जनता की ज़बानी सुनेंगे वहां के मुद्दे और कल हुई दो खास शादियां पूरे देश में क्यों बनी रहीं चर्चा का विषय?
आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.
जनरल रावत को आखिरी सलाम
कल रात CDS जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका समेत 13 सैन्य अधिकारियों का शव दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लाया गया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनरल रावत समेत सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी और शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इसके साथ ही कल गृह मंत्रालय ने बताया कि जनरल बिपिन रावत समेत 4 सैन्य अधिकारियों के शव की ही पहचान हो पाई है और बाकी शवों की पहचान होनी अभी बाकी है. तो इन तमाम बातों के बीच जब कल सैन्य अधिकारियों का पार्थिव शव दिल्ली पहुंचा तो उसके बाद का घटनाक्रम क्या रहा और साथ ही जिन शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है उसको लेकर सरकार क्या कर रही है? बता रहे हैं आज तक रेडियो रिपोर्टर मोहित शर्मा
सरकारी नौकरी में बंगाली ज़रूरी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कल कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकारी नौकरियों में बंगाली बोलने वाले लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी. इसका कारण उन्होंने अधिकारियों और लोगों के बीच भाषा की वजह से हो रहे कम्युनिकेशन गैप को बताया. क्या वाकई में पश्चिम बंगाल से भाषा के कारण कोई मिस कम्युनिकेशन हो रहा है? आज तक रेडियो रिपोर्टर इंद्रजीत कुंदू इस बारे में बता रहे हैं।
सिद्धार्थनगर का हाल-चाल
उत्तर प्रदेश का ज़िला सिद्धार्थनगर, गौतमबुद्ध का जन्मस्थान, बौद्घ धर्म के अनुयायियों के लिए बड़ी जगह. लेकिन इन दिनों अपनी अनदेखी की वजह से गुम हो चला है और इसकी पहचान सिमट सी गई है. आजकल ये महज गोरखपुर के पड़ोसी ज़िले के रूप में ज्यादा जाना जा रहा है. दी लल्लनटॉप के हमारे सहयोगी सिद्धार्थ मोहन इन्हीं अव्यवस्थाओं को चिन्हित करने और वहाँ के लोगों से उनके मुद्दे और वहाँ विकास का हाल जानने पहुंचे. सुनिए लोगों से उनकी बातचीत
चर्चा दो शादियों की
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने कल शाम एक्टर विकी कौशल के साथ राजस्थान बरवाड़ा किले में सात फेरे लिए. इस शादी को जितना प्राइवेट रखने की कोशिश की गई उतनी ही ख़बरें सामने आई. हाँ तस्वीरों में सूनापन ज़रूर रहा लेकिन कल शाम होते होते विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की एक तस्वीर वायरल हो गई. तो राजस्थान के सवाई माधोपुर से 25 किलोमीटर दूर हुए इस शादी में क्या खास रहा और किस तरह की तैयारियां की गई? बता रहे हैं आजतक रेडियो रिपोर्टर तुषार जोशी जो इस शादी को कवर कर रहे थे।
इसके अलावा आज के पॉडकास्ट में सुनिए कि आज की तारीख़ में पहले क्या घट चुका है और साथ ही देश-विदेश के अख़बारों की सुर्ख़ियाँ भी, जिन्हें लेकर आई हैं खुश्बू