scorecardresearch
 

आज का दिन: क्या मोदी राज में मजबूत हो रहे भारत के यूरोपीय देशों से रिश्ते?

क्यों अहम है पीएम मोदी का यूरोपिय दौरा? जिस कोविड की चोट से कई देश उबर गए, भारत को 13 साल क्यों लगेंगे? छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ गए हैं नक्सली हमले? रविंद्र जडेजा नहीं तो कौन संभालेगा आगे CSK की कप्तानी? सुनिए, 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. -फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. -फाइल फोटो

आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में सुनेंगे- क्यों अहम है पीएम मोदी का यूरोपिय दौरा? जिस कोविड की चोट से कई देश उबर गए, भारत को 13 साल क्यों लगेंगे? छत्तीसगढ़ में क्यों बढ़ गए हैं नक्सली हमले? रविंद्र जडेजा नहीं तो कौन संभालेगा आगे CSK की कप्तानी?

Advertisement

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर जमशेद क़मर सिद्दीक़ी किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

क्यों अहम है पीएम मोदी का यूरोपीय देशों का दौरा?

पीएम मोदी का अहम विदेश दौरा आज से शुरू हो रहा है। पीएम छह महीने बाद किसी भी विदेश दौरे पर जा रहे हैं. इस दौरे पर वो तीन  यूरोपीय देशों की यात्रा पर होंगे, जिसमे जर्मनी ,डेनमार्क और फ्रांस शामिल हैं। विदेश मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले जर्मनी का दौरा करेंगे और उसके बाद डेनमार्क जाएंगे. फिर यहां से लौटते समय पीएम फ्रांस की यात्रा पर होंगे। पीएम का यूरोपीय देशों का ये दौरा इसलिए भी अहम है क्योंकि रूस यूक्रेन जंग के बाद पीएम इन देशों मे पहली बार जा रहे हैं फिर इस मुद्दे पर चर्चा होने की संभावना भी प्रबल ही है. तो इस मुद्दे की बात तो केवल इसलिए होगी क्योंकि ये युद्ध अभी भी बरकरार है. इस पर दुनिया की नज़र है वरना पीएम के इस दौरे से भारत के अपने ही तमाम हित जुड़े हुए हैं. तो आज से शुरू हो रहे पीएम के इस दौरे का एजेंडा क्या होगा?

Advertisement

कोविड से बिगड़ी अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए RBI का प्लान

कोविड को रोकने के लिए दुनिया भर में लगे प्रतिबंधों ने बेशक इन दो सालों मे केसेस बढ़ने से रोका हो लेकिन इकोनोमी पर जो बट्टा लगा है , वो अब तक पूरी दुनिया पर हावी है. लोगों के रोजगार चले गए , व्यापार ठप हो गया। न जाने क्या क्या हुआ इन दो सालों में। कहा तो बहुत पहले से ही जा रहा है कि कोविड की वजह से हुए आर्थिक गड्ढों को भरने मे कई साल लग जाएंगे और अब आरबीआई की एक रिपोर्ट ने भी इस बात की तसदीक कर दी है। इस रिपोर्ट में कहा गया  है कि भारतीय अर्थव्यवस्था को कोविड से हुए नुक़सानों को उबरने में करीब 13 साल लगेंगे। आरबीआई की इस रिपोर्ट का नाम है ‘रिवाइव एण्ड रीकन्स्ट्रक्ट’ इसमें तेजी से ग्रो करने का आरबीआई ने अपना प्लान भी जाहिर किया है।फिलहाल आरबीआई की ये रिपोर्ट जो ये कहती है की इंडियन इकोनोमी को रिवाइव करने में 12 से तेरह साल लगेंगे , इसे किस तरह से देखा जाना चाहिए?

बड़े हमले की तैयारी में हैं छत्तीसगढ़ के नक्सली

छतीसगढ़ में इन दिनों पुलिस और सुरक्षाबलों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। यहाँ पिछले दस दिनों में सुरक्षाबलों पर नक्सल हमले तेजी से बढ़े हैं. बीते शनिवार को भी नक्सलियों ने सीआरपीएफ के कैंपों पर गोले दागे। CRPF के एक अधिकारी ने आजतक से बातचीत में बताया कि नक्सली लगातार छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में ITBP, BSF, SSB और CRPF के कैम्पों पर रात के वक्त फायरिंग करते हैं और जब जवाबी कारवाई होती है तो भाग जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि ये नक्सल गुट मार्च से जून तक एक खास अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत हम पर हमले बढ़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी संभावना भी जताई कि मई में नक्सली किसी बड़े हमले को भी अंजाम दे सकते हैं. तो क्या तैयारी में हैं नक्सली?

Advertisement

क्या जडेजा को कप्तान बनाकर CSK ने ग़लती की थी?

आईपीएल की दो सफलतम टीमें इन दिनों बड़े उथलपुथल से गुज़र रही हैं. मुम्बई इंडियन्स लगातार आठ मैच हारने जे बाद एक मैच जीती है तो चेन्नई भी इस आईपीएल में फिसड्डी ही रही. और बीते शनिवार को ख़बर आई कि रविन्द्र जडेजा जो इस सीजन के शुरू होने के ठीक पहले कप्तान बनाए गए थे उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और वापस एमएस धोनी ने कप्तानी सम्हाल ली है. रविन्द्र जडेजा को कप्तान बनाए जाने के बाद यही कहा जा रहा था कि चेन्नई अब धोनी के सन्यास लेने के बाद के विकल्प के रूप में जडेजा में निवेश करना चाहती है इसलिए ये निर्णय लिया है. लेकिन रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ देने के बाद टीम की ये मंशा अधर में ही लटक गई.  सवाल ये है कि क्या रविन्द्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बाद एमएस धोनी के वापस कप्तानी सम्हालने के फैसले को चेन्नई के उस प्लान का फैल्योर माना जाना चाहिए जिसके तहत चेन्नई अपना फ्यूचर कप्तान तैयार करना चाहती थी?

इन ख़बरों पर विस्तार से चर्चा के अलावा ताज़ा हेडलाइंस, देश-विदेश के अख़बारों से सुर्खियां, आज के दिन की इतिहास में अहमियत सुनिए 'आज का दिन' में अमन गुप्ता के साथ.

Advertisement

2 मई 2022 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisement
Advertisement